मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
महाविद्यालय में स्वच्छता हेतु श्रमदान में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया
नर्मदा पुरम। पं.रामलाल शर्मा कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन में आयोजित किया गया स्वच्छता पखवाड़ा 17 सितंबर को महाविद्यालय में स्वच्छता कार्यक्रम स्वच्छता हेतु श्रमदान में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया एवं 18 सितंबर को पर्यावरण संरक्षण पर डॉ संजय गार्गव द्वारा व्याख्यान दिया गया एवं विद्यार्थियों को पर्यावरण के विषय में जागरूक एवं प्रेरित किया गया उन्होंने बताया कि पर्यावरण की रक्षा करने के लिए हमें कई और कदम उठाने होंगे।
जैसे कि ऊर्जा की बचत करना, प्रदूषण को कम करना,जैविक उत्पादों का उपयोग करना,कूड़ा अलग करना और उसका सही तरीके से निपटान करना,पेड़-पौधों की देखभाल करना इन सभी कार्यों से हम अपने पर्यावरण को सुरक्षित और स्वच्छ बना सकते हैं। आइए, हम सब मिलकर पर्यावरण की रक्षा के लिए काम करें और पृथ्वी को रहने के लिए एक बेहतर स्थान बनाएं। अंत में उन्होंने कहा कि यदि मानव अपना विकास करना चाहता है तो पर्यावरण के विकास एवं संरक्षण में उसे निरंतर अपना योगदान देना होगा पर्यावरण का अति दोहन कर मनुष्य अपना अस्तित्व नहीं बचा सकता।
इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रिंस जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि पर्यावरण को बचाना हम सबकी जिम्मेदारी है। हमारा छोटा सा प्रयास भी बड़ा बदलाव ला सकता है। एक-एक पेड़ लगाकर, पानी बचाकर, और प्लास्टिक का इस्तेमाल कम करके हम पृथ्वी को बेहतर बना सकते हैं। आइए, मिलकर अपने भविष्य और प्रकृति की रक्षा करें। पर्यावरण संरक्षण केवल किसी एक दिन का कार्य नहीं बल्कि प्रतिदिन ऐसी जीवन शैली अपनाना जिससे कि पर्यावरण का संरक्षण व संवर्धन हो सके, छोटे-छोटे कार्यों में भी इस बात का ध्यान रखा जाए की कागज का या किसी भी अन्य वस्तु का नुकसान ना हो ,इस अवसर पर विद्यार्थियों ने भी पर्यावरण संरक्षण के संदर्भ में अपने विचार रखें । इस कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ अधिक संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment