मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
किसानों को खाद की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी – एसडीएम सिवनी मालवा
नर्मदापुरम/ सिवनी मालवा। एसडीएम श्रीमती सरोज सिंह परिहार ने कहा कि किसानों को खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष खरीफ सीजन में लगभग 9 हजार मीट्रिक टन खाद प्राप्त हुआ था, जबकि चालू वर्ष में अब तक 8,300 मीट्रिक टन खाद उपलब्ध हुआ है। इसमें से करीब 7,700 मीट्रिक टन खाद 3,800 किसानों को टोकन प्रणाली के माध्यम से वितरित किया जा चुका है।
वर्तमान में डबल लॉक में 595 मीट्रिक टन यूरिया शेष है, जिसका वितरण प्रतिदिन टोकन के माध्यम से किया जा रहा है। वहीं दो दिन पूर्व सभी 23 सोसायटियों में लगभग 831 मीट्रिक टन खाद पहुँचा दिया गया है, जिसका वितरण सोमवार से प्रारंभ होगा।
एसडीएम परिहार ने कहा कि सरकार ने 50 प्रतिशत खाद सोसायटी के माध्यम से और 50 प्रतिशत खाद डबल लॉक प्रणाली से वितरण कराने की व्यवस्था की है, ताकि हर किसान तक समय पर खाद पहुँच सके। उन्होंने जानकारी दी कि जिले के जनप्रतिनिधियों और कलेक्टर के प्रयास से बानापुरा रेक पॉइंट पुनः चालू हो गया है, जिससे सिवनी मालवा में खाद की आपूर्ति सुचारू रूप से हो रही है। भविष्य में भी निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।
एसडीएम ने किसानों से अपील करते हुए कहा –
“कृपया अफवाहों या भ्रामक जानकारी में न आएं और न ही अग्रिम उठाव के लिए पैनिक करें। प्रशासन प्रत्येक किसान तक खाद पहुँचाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। खाद की कालाबाजारी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि इस संबंध में किसी को जानकारी मिलती है तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें।”

No comments:
Post a Comment