मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
मेकल महिला ग्रुप द्वारा गरबा महोत्सव संपन्न
एके एन न्यूज नर्मदा पुरम। मेकल महिला ग्रुप द्वारा रेस्टोरेंट में गरबा नृत्य महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। गरबा महोत्सव माता रानी की आराधना का पर्व है जिसे हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मनाया गया। श्रीमती पुष्पलता बामलिया और डा अनीता डहेरिया ने कलश स्थापित कर मां जगदम्बा की आरती पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया साथ ही सभी बहनों ने माता रानी की आरती और कन्या पूजन कर माता के कलश के सम्मुख गरबा नृत्य प्रस्तुत किया ।
कार्यक्रम की व्यवस्था श्रीमती अर्चना मेहरा और क्षमा मेहरा द्वारा की गई। कार्यक्रम में श्रीमती सुमन मेहरा, श्रीमती राधा बछ्ले, श्रीमती कृष्णा गढ़वाल, श्रीमती गायत्री मेहरा, श्रीमती दीक्षा बामलिया, श्रीमती मनीषा पवार श्रीमती कृष्णा रोहले, श्रीमती सोना मेहरा कुमारी मुस्कान मेहरा, अनुश्री मेहरा और एक छोटी सी कन्या मातारानी के रूप में उपस्थित थी,अंत में सभी ने फलाहार एवं चाय का आनंद लिया l

No comments:
Post a Comment