मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
शक्ति शौर्य महारास : मातृ शक्तियों ने शस्त्र पूजन कर हाथों में थामी तलवार , अपने शौर्य से की शक्ति आराधना
बेटियों ने लाठीयों से किया प्रदर्शन, नर्मदापुर युवा मंडल ने किया शक्ति शौर्य महारास का आयोजन
एके एन न्यूज नर्मदापुरम। नर्मदापुर युवा मंडल ने सोमवार रात हरदा बायपास स्थित रिसोर्ट में महिला सशक्तिकरण के लिए शक्ति शौर्य महारास का आयोजन किया। कार्यक्रम संयोजक मनीष परदेशी ने बताया कि शक्ति शौर्य महारास मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के महिला सशक्तिकरण अभियान की प्रेरणा से यह आयोजन किया गया। इस अनूठे आयोजन में मातृ शक्तियों ने अपने हाथों में तलवार, ढाल और खप्पर थामकर मां शक्ति की आराधना की और शौर्य का प्रदर्शन किया। करीब 100 से अधिक मातृ शक्तियां एक जैसी वेशभूषा में सर पर पगड़ी बांध व हाथों में तलवार थामकर पहुंची।
इस दौरान मातृ शक्तियों ने शस्त्र पूजन किया। आकृति खंडेलवाल रानी लक्ष्मी बाई और मानसी चव्हाण भारत माता की वेशभूषा में पहुंची। पिछले 15 दिनों से विशाल सर द्वारा शौर्य का कड़ा प्रशिक्षण दिया गया था। कार्यक्रम की शुरुआत कन्या पूजन के साथ हुई। वहीं बजरंग व्यायाम शाला ग्वालटोली की बेटियों ने तलवार और लाठी से प्रदर्शन किया।
व्यायाम शाला की 20 से अधिक बेटियों ने अपने तलवार और लाठीयों से आत्मरक्षा का प्रदर्शन किया। शक्ति शौर्य महारास में सांसद दर्शनसिंह चौधरी, राज्यसभा सांसद माया नारोलिया, सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह, जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष भरतसिंह राजपूत,पूर्व जनपद अध्यक्ष भगवती चौर, भाजपा जिला महामंत्री कुँअरसिंह यादव, पूर्व मंडल अध्यक्ष राहुल सोलंकी, पं.दिनेश तिवारी, राजेश तिवारी, बिल्डर लक्ष्मण बैस सहित अन्य अथिति शामिल हुए।
इस दौरान भारत माता की आरती की जाएगी एवं हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ भी किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मातृ शक्तियां पहुंची। कार्यक्रम में नर्मदापुर युवा मंडल अध्यक्ष व पूर्व नपाध्य अखिलेश खंडेलवाल ने सभी अथितियों का स्वागत भगवा गमछा डालकर व तिलक लगाकर किया। कार्यक्रम का संचालन दीपक महालहा ने किया व सभी का आभार रुपेश राजपूत ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर नर्मदापुर युवा मंडल के नागेंद्र तिवारी, विकास नरोलिया, हरि शर्म, दीपू हेमनानी माखन मीणा, रोहित गौर, विशाल दीवान, नीतेश खंडेलवाल, सुमित गौर, दुर्गेश सोनिया, सुंदरम अग्रवाल,आशीष वर्मा,प्रशांत कन्नौजिया,कमल चव्हाण,वीरू पटवा, हरी सेवरिया, राजू आसरे, आकाश मीणा, गगन सोनी, निहाल राजपूत, ऋषभ शुक्ला, रविंद्र जोशी, मयंक सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment