विधार्थियों को व्यावसायिक शिक्षा नवाचार को लेकर शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम कराया - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 24 September 2025

विधार्थियों को व्यावसायिक शिक्षा नवाचार को लेकर शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम कराया



 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


विधार्थियों को व्यावसायिक शिक्षा नवाचार को लेकर शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम कराया c


नर्मदा पुरम। सांदीपनी शासकीय कृषि उमावि विद्यालय पवार खेड़ा के 11th 12th aperl कोर्स, बायो संकाय, कला संकाय के विधार्थियो को लेकर नर्मदा पुरम में आयोजित कार्यक्रम अनुसार संभागीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई टी आई)का शैक्षिक गतिविधियों नवाचार कार्य को लेकर भ्रमण कार्यक्रम कराया गया। 

इस अवसर पर जिला नोडल अधिकारी पी के पटवा, कार्यालय राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान rmsa जिला शिक्षा अधिकारी नर्मदा पुरम में कार्यरत है ने अवगत कराया गया कि बढ़ते वैश्वीकरण के कारण बढ़ते आधुनिक साधन संसाधन के कारण बढ़ती विज्ञान की नई-नई टेक्नोलॉजी के कारण बढ़ते हुए व्यापार व्यवसाय के लिए औद्योगिक प्रशिक्षण में विद्यार्थियों का आगमन एक स्वागत योग पहल है जिला स्तर से नव रचनात्मक गतिविधियों के अंतर्गत औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों को प्रेरित करने के लिए व्यावसायिक पाठ्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए नए-नए नवाचार किया जा रहे हैं।

 इसी नवाचार कार्यक्रम के अंतर्गत आज ग्रामीण परिवेश की समस्त बालिकाएं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में शासन के विशेष विद्यालयों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है, ताकि उन्हें निकट भविष्य में एक सुनहरा अवसर मिल सके। प्राचार्य संदीपन नीखर ने कहा है कि यह औद्योगिक प्रशिक्षण कार्यशाला की एक अभिनव योजना पहल है, आई टी आई सिर्फ लड़के ही करते हैं लड़कियां नहीं कर सकती हैं बस उस मिथक को गलत भ्रम को तोड़ने के लिए आज का यह अभियान एक बड़ा कदम है और बेहतर से बेहतर प्रयासरत है, अभियान के संस्था के रमसा प्रभारी मनोहर अहीरे ने कहा है कि शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम अनुसार विद्यार्थी हित लाभान्वित योजनाओं को लागू करने और कराने में ये औद्योगिक प्रशिक्षण से डिग्री डिप्लोमा प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को व्यावसायिक पाठ्यक्रम अनुरूप काफी लाभान्वित योजनाओं को सफल सार्थक बनाने में मदद करता है, 

भ्रमण के नोडल अधिकारी सूत्रधार आशुतोष शर्मा ने कहा है कि विद्यार्थियों को किताबी ज्ञान एमए एम काम एमएस सी की डिग्री से ज्यादा फायदा व्यावसायिक पाठ्यक्रम अनुरूप डिग्री डिप्लोमा से संबंधित सभी तरह का व्यवसाय नौकरी और सरकारी केंद्र,राज्य सरकार में सेवा का अवसर मिलता है, यात्रा में आरती राठौर ano, हेमलता धाकड़ प्रभारी अपेरल, प्रतिष्ठा सिंह राजपूत ने इस पूरे भ्रमण कार्यक्रम को लेकर बड़ी खुशी जताई और कहा है कि ये साधन संसाधन सुविधा शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम अनुसार हुई है जिससे इन होनहार प्रतिभाओं शाली विधार्थियो को अपनी जीवन की आवश्यकता अनुरूप सक्षम बनाने में मदद करेगा।

No comments:

Post a Comment

महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी में किया आयोजित

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ    महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा   राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी  ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here