मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
भूतपूर्व सैनिकों का किया सम्मान, स्वास्थ्य परिक्षण शिविर संपन्न,
सैनिकों सहित उनके परिवार के पुरुषों और महिलाओं ने शिविर में कराई जांच
एके एन न्यूज नर्मदा पुरम। निजी रिसोर्ट में भूतपूर्व सैनिकों की रैली एवं सम्मान समारोह में सैनिकों का स्वास्थ्य परिक्षण की जिम्मेदारी रोटरी क्लब रॉयल ने संभाली जिसमे नर्मदा अपना अस्पताल, भोपाल, नर्मदापुरम, केशव (सेठा) कैंसर होस्पिटल के डॉ टीम के सहयोग से 350 सैनिकों की शुगर, बीपी, प्रोस्टेड संबंधी जांच एवं सैनिकों के परिवार से महिलाओं की जांच कर उचित सलाह प्रदान की, रोटरी क्लब रॉयल ने 25 सैनिकों का ब्लांड सैंपल लिया जिसे मुंबई की प्रसिद्ध लैब मे भेज कर प्रोस्टेड की जांच PSA करवाने भेजा गया।
कार्यक्रम के आकर्षण का केंद्र पचमढ़ी से आये सैनिक बैंड की रही, जिन्होंने देशभक्ति की थीम पर संगीत की प्रस्तुति दी । कार्यक्रम में सांसद दर्शन सिंह चौधरी, डिप्टी कलेक्टर बबिता राठौर, सैनिक बोर्ड से अनुराग सक्सेना (डिस्ट्रिक कमांडेंट) नर्मदा अपना अस्पताल के डायरेक्टर डॉ राजेश शर्मा, रोटरी क्लब रॉयल अध्यक्ष अनुपम दुबे, सचिव प्रशांत नागर, कोषाध्यक्ष प्रदीप गिल्ला, विपिन जैन,महावीर जैन, अभिषेक दुबे, महेश चौकसे,अमीन राईन, शैलेन्द्र चौकसे, अंकित गिल्ल, प्रदीप राजपूत, मुकेश राजपूत, आयुष चौकसे, रूपेश फौजदार आदि उपस्थित थे।


No comments:
Post a Comment