मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
सेवा पखवाड़े के अंतर्गत निशुल्क स्वास्थ्य, रक्त परीक्षण व रक्तदान शिविर का किया आयोजन
नर्मदा पुरम। पंडित रामलाल शर्मा कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन नर्मदापुरम तथा नर्मदा एजुकेशन सोसाइटी कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन के संयुक्त तत्वाधान में 25/09/25 को रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से "सेवा पखवाड़े के अंतर्गत" निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय प्रबंधन समिति के प्रबंधक अरुण शर्मा पंडित रामलाल शर्मा कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रिंस जैन एन.ई.एस. महाविद्यालय की प्राचार्य डा.ज्योत्सना खरे शिक्षाविद संतोष व्यास डॉ सौरभ पाठक ने महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर प्रारंभ किया गया, साथ-साथ रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। शिविर में ग्राम बुधवाडा देशमोहिनी तथा कुंद्राखेडी के अनेक नागरिकों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करा कर निशुल्क दवाइयां प्राप्त की। शिविर मे रक्तदान भी किया। उक्त आयोजन में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने भी अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। स्वास्थ्य शिविर का समापन भूतपूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पंडित भवानी शंकर शर्मा के द्वारा किया गया उन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से लोगों को अनेक प्रकार की बीमारियों से जागरूक किया जा सकता है एवं रक्तदान कर लोगों का जीवन बचाया जा सकता है कार्यक्रम में भूतपूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पंडित भवानी शंकर शर्मा, महाविद्यालय प्रबंधक अरुण शर्मा, डा.ज्योत्सना खरे डॉ प्रिंस जैन डॉ संजय गार्गव डॉ असरार उलगानी डॉ कमलेश शुक्ला डॉ.डॉली जैन डॉ विनीता शुक्ला डॉक्टर कनक पाठक डॉ हरिमोहन लोवंसी डॉ ज्योति तिवारी स्वाति गुप्ता अंजू सक्सेना आनंदमई दुबे रवि शंकर मिश्रा प्रवीण मीणा अंबिका राजपूत रिया केवट प्रेम असवार लीनेंद्र चौधरी एवं महाविद्यालय का समस्त स्टाफ एवं दोनों महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहे । जिला चिकित्सालय की ओर से डॉ अंकित गौर, डॉ मंडलोई और रेड रेड क्रॉस से शेर सिंह बड़कुर व टीम सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment