फाईल फोटो
मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
जिले के 7 विकासखंडों के 173 मजरे टोले में आएगी खुशहाली की लहर
सुविधाएं बढ़ेंगी ग्रामीण अंचल की छोटी बस्तियों के लोगों का सुधरेगा जीवन स्तर
एके एन न्यूज नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश के तमाम जिलों की तरह नर्मदापुरम जिले के हाल ही में चिन्हित 173 मजरे टोले भी विकास की गति से जुड़ेंगे। इसके लिए शासन की मुख्यमंत्री मजरा टोला सड़क योजना छोटी बस्तियों में रहने वाले लोगों के लिए सुविधाजनक होगी। वर्षों से मजरे टोले में रहने वाले खासकर के बारहमासी सड़कों से इन क्षेत्रों के स्कूली बच्चों गर्भवती महिलाओं को बारिश में नदी.नाले रास्ता नहीं रोक पाएंगे।
शासन की इस सौगात से सड़कों से दूर रहने वाले लोगों के जीवन स्तर में काफी सुधार होगा। इन छोटी बस्तियों में भी खुशहाली आएगी। योजनानुसार मप्र के सभी चिन्हित होने वाले मजरे टोलों को पक्की सड़कों से जोडऩे का काम दो चरणों में पूरा होना है। जिसमें करीब 10 वर्षों में कार्य पूरे होंगे। पहला चरण 2025-26 से प्रारंभ हो रहा है जो 2029-30 तक जारी रहेगा। दूसरा चरण 2030-31 से 2034-35 तक चलेगा। मध्यप्रदेश में ऐसे 20,600 मजरे टोले चिह्नित किए जा चुके हैं। जिले में मजरे टोले को विभाग के इंजीनियरों ने सर्वे करके चिन्हित कर लिया है।
20 घर और 100 आबादी वाले टोले रहेंगे पात्र
7 दशकों में ग्रामीण अंचल की आबादी तेजी से बढ़ी है। पंचायत व गांवों का दायरा तेजी से बढ़ा है। पर कई मजरे और टोले अधोसंरचनात्मक विकास से छूट गए। इसका कारण आबादी कम होना रहा। इसी वर्ष शासन ने मुख्यमंत्री मजरा.टोला सड़क योजना में इसका प्रावधान किया है कि जिन गांवों के मजरे टोलों में मकान 20, आबादी 100 से ज्यादा और क्षेत्रफल 6 हजार वर्ग मीटर या इससे अधिक होगा वे इस योजना के तहत पक्की सड़कों के लिए पात्र रहेंगे।
मध्यप्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्रालय से इस योजना के क्रियान्वयन में तेजी से कार्य किए जा रहे हैं। इस दिशा में नर्मदापुरम जिले की प्रधानमंत्री सड़क परियोजना की महाप्रबंधक साक्षी पटेल व उनके स्टाफ के द्वारा कार्य शुरू कर दिए गए हैं। मजरे टोले चिन्हित किए जा चुके हैं। डीपीआर तैयार की जा रही है।
जिले के विकासखंडों में 173 मजरे टोले
जिले के सात विकास खंडों में जो मजरे टोले चिन्हित हुए हैं उनमें माखनगर बाबई में 21, बनखेड़ी में 29, केसला में 27 नर्मदापुरम में 4, पिपरिया में 13 सिवनी मालवा में 50 और सोहागपुर में 29 मजरे टोलों का विकास होगा।
योजना का मुख्य उद्देश्य
मप्र की दूरस्थ सड़क संपर्कता विहीन लगभग 20600 बसाहटों को बारहमासी सड़कों से संपर्कता प्रदान करना एवं ऐसी निकटवर्ती बारहमासी सडक संपर्कता प्राप्त बसाहटों से जोड़ा जाना है, जिससे इन सड़क संपर्क विहीन बसाहटों में शैक्षणिक, स्वास्थ्य सेवायें तथा विपणन सुविधाएं आदि सुलभ हो सके। योजना का क्रियान्वयन मप्र ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण द्वारा किया जावेगा। बारहमासी संपर्कता एवं संधारण व्यय को देखते हुए समस्त सड़कों का निर्माण डामरीकरण अथवा सीमेंट कांक्रीट पेमेंट का प्रावधान आवश्यकता अनुसार करते हुए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की तकनीकी शर्तों के अनुरूप किया जाएगा। योजना अंतर्गत स्वीकृत सड़कों पर निर्माण स्थल की आवश्यकतानुसार पुल पुलियों का निर्माण भी किया जाएगा।
‘‘शासन की मजरा टोला योजना के तहत नर्मदापुरम जिले के 173 मजरे टोले चिन्हित हुए जिनमें शासन की योजनानुसार सड़कें तथा अन्य विकास कार्य शुरू होंगे। प्रकिया प्रारंभ हो चुकी है। ’’
साक्षी पटेल,
महाप्रबंधक मप्र ग्रामीण सड़क परियोजना नर्मदापुरम


No comments:
Post a Comment