नपा द्वारा आयोजित स्वच्छता सेवा अभियान में लिया बढ़ चढ़कर हिस्सा* सेठानीघाट से हुआ स्वच्छता सेवा पखवाड़ा का आगाज *राज्यसभा सांसद, भाजपा जिलाध्यक्ष और नपाध्यक्ष ने सेठानीघाट पर झाड़ू उठाकर दिया स्वच्छता का संदेश* प्रधानमंत्री श्री मोदी के जन्मदिन पर नपा ने किया मालाखेड़ी में नमो वाटिका का उघाटन *नमो वाटिका में रोपे जापानी पद्धति से पौधे* - पूरे देश में स्वच्छता अभियान बना जन आंदोलन : राज्यसभा सांसद माया नारोलिया - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 17 September 2025

नपा द्वारा आयोजित स्वच्छता सेवा अभियान में लिया बढ़ चढ़कर हिस्सा* सेठानीघाट से हुआ स्वच्छता सेवा पखवाड़ा का आगाज *राज्यसभा सांसद, भाजपा जिलाध्यक्ष और नपाध्यक्ष ने सेठानीघाट पर झाड़ू उठाकर दिया स्वच्छता का संदेश* प्रधानमंत्री श्री मोदी के जन्मदिन पर नपा ने किया मालाखेड़ी में नमो वाटिका का उघाटन *नमो वाटिका में रोपे जापानी पद्धति से पौधे* - पूरे देश में स्वच्छता अभियान बना जन आंदोलन : राज्यसभा सांसद माया नारोलिया



 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


*नपा द्वारा आयोजित स्वच्छता सेवा अभियान में लिया बढ़ चढ़कर हिस्सा* 

सेठानीघाट से हुआ स्वच्छता सेवा पखवाड़ा का आगाज 

*राज्यसभा सांसद, भाजपा जिलाध्यक्ष और नपाध्यक्ष ने सेठानीघाट पर झाड़ू उठाकर दिया स्वच्छता का संदेश* 

प्रधानमंत्री श्री मोदी के जन्मदिन पर नपा ने किया मालाखेड़ी में नमो वाटिका का उघाटन 

*नमो वाटिका में रोपे जापानी पद्धति से पौधे*

- पूरे देश में स्वच्छता अभियान बना जन आंदोलन : राज्यसभा सांसद माया नारोलिया 

- *स्वच्छता के मामले में नगरपालिका  लगातार कर रही नवाचार कर : नपाध्यक्ष नीतू यादव* 


एके एन न्यूज नर्मदापुरम्। विश्व के सबसे शक्तिशाली नेता भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जन्मदिन है। समूचे देश में उनका जन्मदिन स्वच्छता सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया जाता है। प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा स्वच्छता अभियान की शुरूआत की गई थी अब वह जन आंदोलन बन चुका है। गांव हो या महानगर में रहने वाले सभी लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक हो गए हैं। यह बात आज सेठानीघाट पर नगरपालिका द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित स्वच्छता सेवा पखवाड़ा की शुरूआत पर राज्यसभा सांसद माया नारोलिया ने कहीं। उन्होंने कहा कि हर नागरिक को इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाकर देश को स्वच्छ बनाना चाहिए। हम प्रधानमंत्री श्री मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए दीर्घायु कामना करते हैं। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष प्रीति शुक्ला ने मां नर्मदा के प्रसिद्ध सेठानीघाट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री बनते ही उनका सबसे पहला विजन स्वच्छ भारत अभियान था। उनका मानना है कि स्वच्छ रहेंगे तो सभी स्वस्थ रहेंगे। 

गाली, मोहल्ला, वार्ड को साफ स्वच्छ रखना हम सबकी जिम्मेदारी : नपाध्यक्ष नीतू यादव  

नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव द्वारा उपस्थिति अतिथियों और नागरिकों को आगामी 15 दिनों तक आयोजित स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हर नागरिकों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए स्वच्छ भारत अभियान के मंत्र को आत्मसात कर  गांव, गली, वार्ड और नगर को स्वच्छ बनाने के  लिए जिम्मेदारीपूर्वक हरसंभव प्रयास करना चाहिए। नपाध्यक्ष श्रीमती यादव ने कहा कि हमारी परिषद स्वच्छता के मामले में लगातार नवाचार कर रही हैं। नागरिकों को स्वच्छता के फायदे बताकर उनको जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने मां नर्मदा के सेठानीघाट से भारत देश के प्रधानमंत्री श्री मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। 

*नमो वाटिका का उद्याटन* 

नपाध्यक्ष श्रीमती यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के जन्मदिन पर मालाखेड़ी एचएसटीपी प्लांट के पास नमो वाटिका बनाई गई है। जिसका उद्याटन हमारे जनप्रतिनिधिगणों द्वारा पौधेरोपण कर किया गया है। आगामी दिनों में हम नमो वाटिका में और अधिक कार्य करेंगे। यहां रोपणी तैयार करेंगे। जहां से पौधों को वितरित करेंगे। 

कार्यक्रम में महामंत्री प्रसन्न हर्णे, विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव, नपा उपाध्यक्ष अभय वर्मा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले, पूर्व नपाध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल, मंडल अध्यक्ष रूपेश राजपूत, पार्षदगण, पार्षद प्रतिनिधिगण, भाजपा के कार्यकर्तागण, उपयंत्री रीना गुप्ता, स्वच्छता निरीक्षक अनुराग तिवारी, सिटी मैनेजर दिव्या मिश्रा, विशाल शर्मा, सतीष यादव और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने स्वच्छता अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। 

*मियावाकी पद्धति से किया पौधरोपण* कम जगह में अधिक सघन वन 

उपयंत्री रीना गुप्ता ने बताया कि नमो वाटिका में पौधरोपण कार्यक्रम में नवाचार किया गया है। मियावाकी पद्धति जापानी वनस्पतिशास्त्री डॉ. अकीरा मियावाकी द्वारा विकसित एक वनरोपण तकनीक है, जिसमें देशी पौधों की प्रजातियों को बहुत सघन रूप से लगाया जाता है। इस पद्धति में मिट्टी की गहन तैयारी, सघन वृक्षारोपण और विविध देशी पौधों के चयन पर ध्यान दिया जाता है, जिससे छोटे से क्षेत्र में तेजी से घने, स्व-स्थायी और जैव विविधता से भरपूर जंगल विकसित होते हैं, जिन्हें बहुत कम या बिल्कुल भी प्रबंधन की आवश्यकता नहीं होती।

No comments:

Post a Comment

स्वयंवरम गार्डन में रासलीला महोत्सव 13 दिसंबर से वृंदावन के रासाचार्य शर्मा करेंगे लीला का मंचन

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  स्वयंवरम गार्डन में रासलीला महोत्सव 13 दिसंबर से वृंदावन के रासाचार्य शर्मा करेंगे लीला का मंचन नर्मदापुरम। प्रति वर...

Post Top Ad

Responsive Ads Here