मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
अधिवक्ता संघ पदाधिकारियों ने अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर
अधिवक्ताओं से किए जा रहे दुर्व्यवहार से अवगत कराया, और जांचकर उचित कार्यवाही करने की मांग की
नर्मदापुरम। जिला अधिवक्ता संघ नर्मदापुरम पदाधिकारियों के साथ बुधवार को अधिवक्ताओं ने अपर कलेक्टर को आवेदन पत्र सौंपकर तहसील, अतिरिक्त तहसीलदार व नायब तहसीलदार नर्मदापुरम के द्वारा अधिवक्ताओं से किए जा रहे दुर्व्यवहार से अवगत कराया। साथ अधिवक्ताओं ने तहसील में पैसे लेकर कार्य करने का आरोप लगाया। संघ सचिव मनोज जराठे ने बताया कि अधिकारियो के दुर्व्यवहार से प्रताडित अधिवक्ताओं ने दिनांक- 13/09/2025. को तहसील / अतिरिक्त तहसीलदार और नायब तहसीलदार के द्वारा अधिवक्ताओं के साथ जो दुव्यवहार किया जा रहा है, तथा पैसे लेकर कार्य किए जाने का हस्ताक्षर का आवेदन संघ को दिया है।उन्होंने बताया कि पूर्व में भी अधिवक्ता ऐसा शिकायती पत्र संघ को दे चुके है। संघ पदाधिकारियों ने अपर कलेक्टर नर्मदापुरम को अधिवक्ताओं की मौजूदगी में आवेदन दिया है। और जांचकर उचित कार्यवाही करने की मांग की।
श्री जराठे ने बताया कि आवेदन के दौरान कार्यकारिणी सदस्य सी के कुरापा, सौरभ तिवारी,अभिषेक दीक्षित, वरिष्ठ अधिवक्ता ज्ञानू द्विवेदी, दिलीप नामदेव, अजय तिवारी, बलवंत सिंह ठाकुर, आनंद शर्मा, सुरेंद्र सिंह राजपूत, सतीश दीक्षित, विश्वेश्वर तिवारी, जय पटेल, नितेश गौर,आशीष ठाकुर, योगेश पटेल, मनीष शर्मा, प्रताप ठाकुर, कैलाश राजपूत, आशीष विजोरिया, भूपेंद्र वर्मा, जितेंद्र गौर, माधव हरने, अनूप तोमर, केशव सिंह चौहान, आदित्य तिवारी, सुरेंद्र सिंह राजपूत नोटरी, प्रकाश दुबे, बृज किशोर पटेल, किशन मीना ,मुनेंद्र मंडलोई, विकास यादव, अनिल दुबे, अजय वर्मा, मुकेश चौरे, अवनीश दीवान, विजय सराठे, दीप्ति राठौर, संदीप गौर, महेश मोहित, मोहन चौधरी, पुरुषोत्तम व्यास, धर्मेंद्र दुबे, सुंदरलाल वर्मा, लखन कीर, ललित अहिरवार, बलवंत यादव, रवि यादव, मुकेश कहार, राजेंद्र दुबे, राजकुमार मस्ते, रामकुमार गुबरेले, मुकेश तवर, चैन सिंह मीना, तपेश गौर, लक्ष्मी नारायण राठौर मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment