जिला अस्पताल में ईको और ईसीजी जांच की सुविधा उपलब्ध - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 2 September 2025

जिला अस्पताल में ईको और ईसीजी जांच की सुविधा उपलब्ध

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 

 

जिला अस्पताल में ईको और ईसीजी जांच की सुविधा उपलब्ध


नर्मदापुरम। जिला अस्पताल में हृदय स्वास्थ्य की जांच हेतु ईकोकार्डियोग्राम (ईको) एवं इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम (ईसीजी) की सुविधा उपलब्ध है। डॉ. सतीश तिवारी (एमडी मेडिसिन) एवं डॉ.शुभम पटेल (डीआरपी चिकित्सक) ने जानकारी देते हुए बताया कि अस्पताल के एनसीडी परिसर में आने वाले उच्च रक्तचाप, हार्ट फेलियर, कोरोनरी हार्ट रोग, वाल्व संबंधी समस्या सहित अन्य हृदय रोगियों की प्रतिदिन जांच की जा रही है।

डॉ. सतीश तिवारी ने बताया कि अप्रैल 2025 से अब तक लगभग 387 रोगियों की ईको एवं ईसीजी जांच की गई है। अस्पताल में आने वाले हृदयाघात (हार्ट अटैक) के मरीजों को ईटेड कक्ष में प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराकर आगे की एंजियोग्राफी जांच हेतु हमीदिया अस्पताल, भोपाल रेफर किया जाता है।

ईसीजी जांच पूरी तरह सुरक्षित और दर्द रहित है, जो कुछ ही मिनटों में हृदय की विद्युत गतिविधि रिकॉर्ड कर अनियमित धड़कन, ब्लॉकेज तथा दिल के दौरे की पहचान में सहायक होती है। वहीं ईको (इकोकार्डियोग्राम) अल्ट्रासाउंड आधारित जांच है, जिसके माध्यम से हृदय की गतिमान छवि प्राप्त कर वाल्व, कक्ष एवं मांसपेशियों की कार्यप्रणाली का आकलन किया जाता है। पैरामेडिकल एवं सपोर्ट स्टाफ के सहयोग से यह सेवाएं सुचारू रूप से संचालित की जा रही हैं, जिससे मरीजों को हृदय संबंधी समस्याओं की शीघ्र पहचान एवं उपचार में लाभ मिल रहा है।


No comments:

Post a Comment

स्वयंवरम गार्डन में रासलीला महोत्सव 13 दिसंबर से वृंदावन के रासाचार्य शर्मा करेंगे लीला का मंचन

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  स्वयंवरम गार्डन में रासलीला महोत्सव 13 दिसंबर से वृंदावन के रासाचार्य शर्मा करेंगे लीला का मंचन नर्मदापुरम। प्रति वर...

Post Top Ad

Responsive Ads Here