मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
लोक निर्माण विभाग में अभियंता दिवस समारोह का भव्य आयोजन
एके एन न्यूज भोपाल/ नर्मदा पुरम। सोमवार को कुशाभाऊ ठाकरे अंर्तराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर, भोपाल में मध्य प्रदेश, लोक निर्माण विभाग द्वारा अभियंता दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भारत रत्न सर एम. विश्वेश्वरैया की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया। जिन्होंने आधुनिक भारत के निर्माण में अद्वितीय योगदान दिया।
इस गरिमापूर्ण समारोह में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, मुख्य अतिथि के रूप में लोक निर्माण विभाग के मंत्री राकेश सिंह की अध्यक्षता में, प्रशांत पोल अभियंता, लोक निर्माण विभाग एडवायजरी कमेटी के सदस्य एवं विचारक, चिंतक, लेखक, प्रमुख सचिव सुखवीर सिंह विभाग के प्रमुख अभियंता, (भ/स) प्रमुख अभियंता, भवन, सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी एवं सेवानिवृत्त अभियंता उपस्थित थे। साथ ही विभाग के समस्त मुख्य अभियंता, अधीक्षण यंत्री, कार्यपालन यंत्री, अनुविभागीय अधिकारी सहित लगभग 700 अभियंता शामिल हुए। विभाग के अन्य अधिकारियों / कर्मचारियों को गूगल मीट के माध्यम से जोड़ा गया, जिससे विभाग के पूरे प्रदेश के अभियंता इस समारोह का हिस्सा बन सके।
विभाग के नए नवाचारों का शुभारंभ :-
समारोह के दौरान मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन, डॉ. मोहन यादव एवं मंत्री राकेश सिंह ने "लोक निर्माण से लोक कल्याण" के अपने ध्येय वाक्य को चरितार्थ करते हुए तीन महत्त्वपूर्ण नवाचारों का सिंगल क्लिक से शुभारंभ किया एवं समस्त अभियंताओं को अभियंता दिवस पर प्रोत्साहित करते हुए शुभकामनायें प्रदान की।लोक निर्माण सर्वेक्षण ऐप परियोजनाओं के सर्वेक्षण कार्य को आसान बनाने के लिए।
न्यूज़ लेटर :- विभाग की गतिविधियों और उपलब्धियों को प्रकाशित करने के लिए। लोक परियोजना प्रबंधन प्रणाली परियोजनाओं के कुशल प्रबंधन के लिए।
पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण पहलें :-
माननीय मंत्री राकेश सिंह ने बताया कि विभाग ने पर्यावरण संरक्षण के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं, जिनमें 1 जुलाई को 2 लाख से अधिक पौधारोपण और उनकी सैटेलाइट मॉनिटरिंग शामिल है। साथ ही, भू-जल स्तर बढ़ाने के लिए हर एक किलोमीटर पर रिचार्ज बोर बनाए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त, लोक कल्याण सरोवर नामक एक अनूठी पहल के तहत, 10 किलोमीटर से लंबी सड़क बनाने के लिए खोदी गई मिट्टी से तालाबों का निर्माण किया जा रहा है। अब तक 500 से अधिक लोक कल्याण सरोवर बनाए जा चुके हैं और भविष्य में ऐसे हजारों सरोवरों का निर्माण करने का लक्ष्य है।
उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मान :-
कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अभियंताओं और संविदाकारों को तीन श्रेणियों में पुरस्कार प्रदान किए गए ।मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया पुरस्कार सुनील कौरव (अधिक्षण यंत्री), श्रीमती प्रीति यादव (सहायक यंत्री), प्रमेश कोरी (सहायक यंत्री) संजीव कालरा, (सहायक यंत्री) श्रीमती भुवना जोशी, (अनुविभागीय अधिकारी) राजीव ग्रीव (महाप्रबंधक) दीपक शर्मा, (महाप्रबंधक) एम.पी.आर.डी.सी. एवं विक्रम सोनी, (उपमहाप्रबंधक)
ब्रह्माण्ड पुरस्कार मेसर्स एन.सी.सी. लिमिटेड, मेसर्स निविक व्हीलचेयर, मेसर्स रानीघाटी इंफ्राटेक एवं मेसर्स हरगोविंद गुप्ता। रानी दुर्गावती पर्यावरण हितैषी पुरस्कार डॉ. दीपक पाण्डेय (प्रबंधक, पर्यावरण)।समारोह का समापन प्रमुख अभियंता के.पी.एस. राणा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने भारत माता की जय और भारत रत्न विश्वेश्वरैया अमर रहें का नारा लगाया।

No comments:
Post a Comment