मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
*गुरु गौरव एवं वनमाली शिक्षक सम्मान से किया गया शिक्षकों का सम्मान*
*शिक्षक समाज की आत्मा होते हैं --डॉ. शर्मा*
एके एन न्यूज नर्मदा पुरम। रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी एवं कौशल विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में गुरु गौरव एवं वनमाली शिक्षक सम्मान समारोह भव्य रूप से आयोजित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक सीताशरण शर्मा रहे। विशिष्ट अतिथियों में संभागीय संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण डॉ. मनीष वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी ज्योति प्रहलादी, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नीतू महेंद्र यादव, कुलपति डॉ. संजीव कुमार गुप्ता, डॉ. अनिल तिवारी (डीन एडमिशन), समाजसेवी अतुल सेठा एवं विष्णु गुप्ता उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि डॉ. शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा “शिक्षक समाज की आत्मा होते हैं। वे केवल ज्ञान ही नहीं देते, बल्कि जीवन को सही दिशा भी दिखाते हैं।”
संभागीय संयुक्त संचालक डॉ. मनीष वर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा“शिक्षक एक मोमबत्ती के समान है, जो स्वयं जलकर दूसरों को प्रकाश देता है।”
आरएनटीयू के कुलगुरु डॉ. संजीव कुमार गुप्ता ने सभी अतिथियों और शिक्षकों का स्वागत करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय सदैव शिक्षकों के योगदान को सराहता है और यह सम्मान समारोह उनके प्रति आभार प्रकट करने का एक छोटा-सा प्रयास है।
कार्यक्रम संयोजक सतीश बिल्लौरे ने जानकारी दी कि इस अवसर पर नर्मदापुरम जिले के सभी सात विकासखंड—नर्मदापुरम, केसला, सिवनी मालवा, माखन नगर, सोहागपुर, पिपरिया एवं बनखेडी से आए शिक्षकों का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक विनोद मुदगल एवं राज्य स्तरीय सम्मान प्राप्त शिक्षक डी. एन. व्यास को विशेष सम्मान प्रदान किया गया।
जिले के लगभग 300 शासकीय एवं अशासकीय शिक्षकों को सम्मानित कर कार्यक्रम को ऐतिहासिक स्वरूप प्रदान किया कार्यक्रम का सफल संचालन आशुतोष शर्मा ने किया।
समिति के सदस्य मनीष बिल्लौरे, सुनील सोनी, राकेश पांडे, राकेश बाबरिया, कृतिका मालवीय, मोनिका राजोरिया ,सलोनी सराठे एवं बुशरा अख़्तर सहित विभिन्न संस्थाओं के शिक्षक भी उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment