मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
उचित मूल्य दुकान आवंटन हेतु आवेदन आमंत्रित
अंतिम तिथि 13 अक्टूबर 2025”
एके एन न्यूज नर्मदापुरम// मध्यप्रदेश सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश, 2015 के अंतर्गत अनियमितता पाए जाने एवं संलग्न संस्थाओं द्वारा संचालित दुकानों के संचालन में असमर्थता व्यक्त किए जाने के कारण कुछ उचित मूल्य दुकानों का निरस्तीकरण किया गया है। साथ ही, पंचायतों में 800 से अधिक उपभोक्ता कार्ड होने पर अतिरिक्त दुकान आवंटन की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए पात्र संस्थाओं से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन दुकानों में निवारी (विकासखंड सोहागपुर), गुंदरई (विकासखंड सोहागपुर) — जो निरस्तीकरण पश्चात पुनः आवंटन हेतु हैं — तथा सेमरीहरचंद (विकासखंड सोहागपुर) पंचायत शामिल है, जहां 800 से अधिक उपभोक्ता कार्ड होने के कारण अतिरिक्त नवीन दुकान आवंटन किया जाना है।
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा पात्र संस्थाओं को विभाग की वेबसाइट https://rationmitra.nic.in पर 13 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करने हेतु आमंत्रित किया गया है। नियत तिथि के बाद प्राप्त किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। उक्त दुकानों के आवंटन की कार्यवाही संबंधित अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) द्वारा की जाएगी। विभाग द्वारा पात्र संस्थाओं से अपील की गई है कि वे निर्धारित समयावधि में आवेदन प्रस्तुत करें ताकि पात्र ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक वितरण प्रणाली का संचालन सुचारू एवं सतत रूप से सुनिश्चित किया जा सके।

No comments:
Post a Comment