कठोर प्रशिक्षण से स्वयं को योग्य बनाएं कैडेट्स-- ब्रिगेडियर आशीष रनखिया - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, 10 October 2025

कठोर प्रशिक्षण से स्वयं को योग्य बनाएं कैडेट्स-- ब्रिगेडियर आशीष रनखिया


 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 



 कठोर प्रशिक्षण से स्वयं को योग्य बनाएं कैडेट्स-- ब्रिगेडियर आशीष रनखिया


नर्मदापुरम ।  13 एम पी बटालियन एनसीसी नर्मदापुरम के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण भोपाल ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर आशीष रनखिया ने किया, निरीक्षण के दौरान 13 एम पी बटालियन एनसीसी के कैडेट्स के द्वारा ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर आशीष रनखिया को गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया।

 तत्पश्चात ग्रुप कमांडर के द्वारा फ्लैग एरिया का निरीक्षण किया एवं क्रेडिट के द्वारा बनाए गए थीम के बारे में विस्तृत चर्चा करी तत्पश्चात कैंप के दौरान कैडेट को दिए जा रहे प्रशिक्षण एवं अन्य गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त की, आपने इस दौरान फायरिंग साइट का निरिक्षण एवं कैडेटों से चर्चा की, कमान अधिकारी कर्नल एस.पी. सिंह ने ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर आशीष रनखिया को बटालियन की वार्षिक गतिविधियों एवं कैम्प संचालन से संबंधित समस्त जानकारी का प्रेजेंटेशन दिया।

ज्ञात हो कि इस शिविर में 534 एनसीसी कैडेट्स , 6 एनसीसी अधिकारी एवं 7 जेसीओ, 13 एनसीओ कैंप संचालन में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं, ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर आशीष रैंकिया ने कैंप संचालन की सराहना करते हुए आशा व्यक्त की की कैडेट इस कैंप से अपने उद्देश्य हासिल करेंगे, आपने आशा जाहिर करी कि यह कैंप कैडेट्स के सर्वांगीण विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देगा।

No comments:

Post a Comment

स्वयंवरम गार्डन में रासलीला महोत्सव 13 दिसंबर से वृंदावन के रासाचार्य शर्मा करेंगे लीला का मंचन

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  स्वयंवरम गार्डन में रासलीला महोत्सव 13 दिसंबर से वृंदावन के रासाचार्य शर्मा करेंगे लीला का मंचन नर्मदापुरम। प्रति वर...

Post Top Ad

Responsive Ads Here