त्योहारों के मद्देनज़र प्रशासन की मिलावटी खाद्य सामग्री पर सख्त निगरानी सिवनी मालवा में 1.5 क्विंटल संदिग्ध खोवा किया गया जप्त, मिठाई दुकानों से भी लिए गए नमूने - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 18 October 2025

त्योहारों के मद्देनज़र प्रशासन की मिलावटी खाद्य सामग्री पर सख्त निगरानी सिवनी मालवा में 1.5 क्विंटल संदिग्ध खोवा किया गया जप्त, मिठाई दुकानों से भी लिए गए नमूने


मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 
 

त्योहारों के मद्देनज़र प्रशासन की मिलावटी खाद्य सामग्री पर सख्त निगरानी

सिवनी मालवा में 1.5 क्विंटल संदिग्ध खोवा किया गया जप्त, मिठाई दुकानों से भी लिए गए नमूने


एके एन न्यूज नर्मदापुरम। आगामी त्योहारों के दृष्टिगत कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना निर्देशानुसार शनिवार अनुविभागीय दंडाधिकारी सिवनी मालवा श्री विजय राय के मार्गदर्शन में खाद्य सुरक्षा प्रशासन एवं राजस्व विभाग के संयुक्त दल द्वारा ऑटो से संदेहास्पद 1.5 क्विंटल खोवा पकड़ा जिसमें पूछताछ पर यह खोवा ग्वालियर का पाया गया जिसका कोई बिल उपलब्ध नहीं था। ऑटो चालक के द्वारा अन्य कोई विधिसम्मत जानकारी नहीं देने  के कारण खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश एस. दियावार द्वारा सभी बोरियों से 03 नमूने जांच के लिए संगृहीत किए गए और समस्त खोवा ज़ब्त कर कोल्ड स्टोरेज में रखा गया।

इसके अतिरिक्त  सिवनी मालवा स्थित मनभावन मिष्ठान, राजस्थान मिष्ठान एवं अन्य मावा एवं मिठाई विक्रेताओं की जांच हेतु निरीक्षण किए गए एवं मिठाइयों के नमूने एकत्र किए। साथ ही चलित खाद्य प्रयोगशाला से 26 नमूनों की स्पॉट पर ही जांच की गई! सभी व्यावसायियों को साफ सफाई के निर्देश दिए गए।

संग्रहित नमूनों को जांच हेतु राज्य खाद्य प्रयोगशाला भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर संबंधित विक्रेता के विरुद्ध न्यायालय कार्रवाई प्रस्तावित की जावेगी। खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा मावे मिठाईयां आदि खाद्य पदार्थों के निर्माण परिवहन एवं भंडारण पर सतत् निगरानी रखी जा रही है। उक्त कार्यवाही के दौरान तहसीलदार श्री जय सोलंकी, नायब तहसीलदार ऐस ऐस रघुवंशी एवं कीर्ति प्रधान खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश एस. दियावार एवं अन्य राजस्व अमला उपस्थित रहा।  इसके अतिरिक्त बरखेडी में भी खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम से खाद्य सुरक्षा अधिकारी जितेंद्र सिंह राणा द्वारा विभिन्न मिठाई दुकानों से निरीक्षण कर 04 मिठाइयों के नमूने जांच हेतु लिए गए।






No comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here