लाडली लक्ष्मी चौक पर दो पहिया शोरूम संचालक का अत्यधिक अतिक्रमण मुख्य मार्ग पर तीन रो में खड़े कर दिए वाहन, रास्ता कम पड़ने से परेशान हो रहे शहरवासी - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 18 October 2025

लाडली लक्ष्मी चौक पर दो पहिया शोरूम संचालक का अत्यधिक अतिक्रमण मुख्य मार्ग पर तीन रो में खड़े कर दिए वाहन, रास्ता कम पड़ने से परेशान हो रहे शहरवासी



लाडली लक्ष्मी चौक पर दो पहिया शोरूम संचालक का अत्यधिक अतिक्रमण

मुख्य मार्ग पर तीन रो में खड़े कर दिए वाहन, रास्ता कम पड़ने से परेशान हो रहे शहरवासी   


एके एन न्यूज नर्मदापुरम। पूर्व मंत्री पुत्र की दंबगई के आगे प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है। शहर के बीचों बीच स्थित लाड़ली लक्ष्मी चौक पर दो पहिया वाहन के शोरूम संचालक के द्वारा मार्ग पर अत्यधिक अतिक्रमण किए जाने से आम नागरिकों का निकलना दूभर हो रहा है। अपनी आय बढ़ाने के लिए शोरूम संचालक के द्वारा सड़क पर ही नए वाहनों को लगा 

सड़क पर रखने से रास्ता सकरा होने के कारण अक्सर यहां पर जाम लग जाता है जिससे यहां से निकलने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है लेकिन प्रशासन के एक भी अधिकारी और किसी कर्मचारी के द्वारा उससे कुछ कहा नहीं जा रहा है यह बात शहर में जनचर्चा का विषय बनी हुई है। जिससे उसके होंसले बुलंद हैं। चौराहे पर सबसे अधिक किसी का अतिक्रमण है तो शोरूम संचालक का दूर से ही दिख जाता है। लेकिन प्रशासन न जाने क्यों डरता है। शायद पूर्व मंत्री का पुत्र व प्रभावशाली व्यक्ति होने के कारण प्रशासन के द्वारा उसे पूरी छूट दी गई है। जिससे उसने अपने नए नए वाहनों की लंबी कतारें सड़कों पर ही लगा दी है। 

बिगड़ रही यातायात व्यवस्था  

शोरूम संचालक की बेढंंगी करतूत के चलते शहर की यातायात व्यवस्था बिगड़ रही है। इस शोरूम संचालक के वाहनों के अनेक बार कंटेनर आते हैं जो नोे एंट्री वाले मार्ग पर ही दिन में बडे़ बड़े वाहन खड़े रहते हैं। उनको कोई टोकने वाला नहीं है। ऐसा कई महिने से हो रहा है। शहर के बाजार क्षेत्र में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक होने के बावजूद यहां भारी वाहन धड़ल्ले से खड़े रहते हैं। जिनसे हादसों की आशंका भी बनी रहती है।

कंटेनर व लोडिंग आटो होते हैं लोड-अनलोड

लाडली लक्ष्मी चौक वाले मुख्य बाजार क्षेत्र में दिन में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित है। इसके बावजूद शोरूम संचालक के शोरूम के सामने कंटेनर से वाहन उतरते रहते हैं। अनेक ट्रक व बड़े वाहन दिन में भी सड़कों पर खड़े देखे जा सकते हैं। उनके  अनेक लोडिंग आटो भी यहां काफी देर तक खड़े रहकर लोड या अनलोड होते रहते हैं। इसके कारण लोगों को आने.जाने में भारी परेशानी होती हैं। लेकिन लोगों की परेशानी की परवाह करने वाला कोई नहीं है।

शहर के नागरिक मोहन सिंह, अशोक कुमार, पन्ना लाल, गोविंद ,केशव प्रसाद व अन्य अनेक लोगों ने पुलिस प्रशासन से इन भारी वाहनों को नो एंट्री वाले स्थान पर खड़ा रहने से रोेकने की मांग की है। तथा ऐसे लापरवाह शोरूम संचालक पर कार्रवाई की मांग की है।



 

No comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here