मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 150 जयंती पर एकता का संकल्प
नर्मदापुरम/ जिला पंचायत में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 जयंती के अवसर पर एकता का संकल्प का वाचन जिला पंचायत के सीईओ हिमांशु जैन के द्वारा किया गया। इस अवसर पर सभी अधिकारी और कर्मचारियों ने दोहराते हुए एकता का संकल्प लिया और सरदार पटेल को कोटि-कोटि नमन अर्पित की।
एकता का संदेश
सरदार पटेल के दूरदर्शी नेतृत्व और दृढ़ संकल्प ने भारत को एक एकीकृत राष्ट्राप में स्थापित किया। इस अवसर पर सभी ने मिलकर एकता का संकल्प लिया और सरदार पटेल जी के आदर्शों को याद किया।
संकल्प कार्यक्रम में जिला पंचायत के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे, जिनमें परियोजना अधिकारी योगेन्द्र राय, परियोजना अधिकारी शैलेष उके, परियोजना अधिकारी अभिषेक तिवारी, परियोजना अधिकारी ज्योति साहू, डीपीएम आशीष शर्मा, जिला पर्यटन प्रबंधक मनोज सिंह ठाकुर, परियोजना अधिकारी प्रीति बरकडे, राजेश ठाकुर, हुकुमसिंह ठाकुर, रविन्द्र शर्मा, सौरभ शर्मा, रितु नागवंशी, अनिल शर्मा, ज्ञानेंद्र शर्मा और अन्य स्टाफ शामिल थे।

No comments:
Post a Comment