मनोज सोनी एडिटर-इन-चीफ
सांसद खेल महोत्सव 2025 के अंतर्गत
राम जानकी मंदिर परिसर, बराखड़ कलां में खो-खो एवं रस्साकसी प्रतियोगिता का शुभारंभ
नर्मदापुरम/ सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने बुधवार को राम जानकी मंदिर परिसर, बराखड़ कलां, सिवनीमालवा में सांसद खेल महोत्सव 2025 के अंतर्गत खो-खो एवं रस्साकसी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होने प्रतिभागी खिलाड़ियों से संवाद करते हुए उन्हें खेल भावना के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु प्रेरित किया तथा खेलों के माध्यम से अनुशासन, टीमवर्क और आत्मविश्वास विकसित कर देश निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के दौरान सभी युवाओं के साथ मिलकर “खेलेगा इंडिया तो खिलेगा इंडिया” के नारे को बुलंद किया और खेल को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का संदेश दिया।

No comments:
Post a Comment