पुलिस ने मोटर सायकल चोरी करने वाले आरोपी को 24 घंटे में किया गिरफ्तार, मोटर सायकल की जब्त - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, 24 October 2025

पुलिस ने मोटर सायकल चोरी करने वाले आरोपी को 24 घंटे में किया गिरफ्तार, मोटर सायकल की जब्त


मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


 पुलिस ने मोटर सायकल चोरी करने वाले आरोपी को 24 घंटे में किया गिरफ्तार, मोटर सायकल की जब्त


नर्मदा पुरम। पुलिस ने मोटर सायकल चोरी करने वाले आरोपी को 24 घंटे में किया गिरफ्तार, मोटर सायकल जब्त की‌।फरियादी चंदन मालवीया निवासी इटारसी ने थाना इटारसी उपस्थित होकर रिपोर्ट करते हुए बताया कि आवेदक पंजाब नेशनल बैंक इटारसी ब्रांच में कार्यरत है। दिनांक 23/10/25 को रोज कि तरह सुबह 09 बजे बैंक पहुंचकर गाडी पार्किंग में लगाकर गाडी से चाबी निकालना भूल गया और बैंक में चला गया। दिन में 14:30 बजे आकर देखा तो गाडी पार्किंग में नहीं दिखी एवं आस पास ढूंढने पर भी नहीं मिली जो कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गई ।

 जिसपर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ थाना इटारसी में अप. क्र. 863/2025 धारा 303(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। चुंकि घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा था पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम द्वारा थाना प्रभारी इटारसी को त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। थाना प्रभारी इटारसी द्वारा हमराह बल के टीम गठित कर आरोपी की पतारसी हेतु छानबीन शुरू की गई। खोजबीन के दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा उक्त वीडियो में दिख रहे व्यक्ति की पहचान करते हुए आरोपी रोशन पिता रामकुमार ठोके उम्र 30 साल निवासी 12 बंगला पुरानी इटारसी को थाने लाकर सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा उक्त मोटर साइकल चोरी करना स्वीकार किया गया एवं आरोपी के घर 12 बंगला रेलवे क्वाटर के सामने पुरानी इटारसी से एक काले रंग की प्लेटीना मोटर सायकल क्रमांक MP05MZ6838 कीमत 55,000 रुपये की जप्त की गई। 

आरोपी एक आदतन अपराधी है जिसके विरुद्ध थाना इटारसी में 01. अप. क्र. 593/2014 धारा 186,353,294,506,34 भादवि 02. अप. क्र. 194/2016 धारा 294,323,324, 506,34 भादवि 03. अप. क्र. 365/2024 धारा 294,323,506,34 भादवि के कुल 03 अपराध पंजीबद्ध है । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी इटारसी गौरव बुंदेला, सउनि रामराव उइके, आर. 539 शाकिर खान, आर. 729 सालकराम उइके एवं आर. चालक 841 राजेश पवार की सक्रिय भूमिका रही ।


No comments:

Post a Comment

स्वयंवरम गार्डन में रासलीला महोत्सव 13 दिसंबर से वृंदावन के रासाचार्य शर्मा करेंगे लीला का मंचन

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  स्वयंवरम गार्डन में रासलीला महोत्सव 13 दिसंबर से वृंदावन के रासाचार्य शर्मा करेंगे लीला का मंचन नर्मदापुरम। प्रति वर...

Post Top Ad

Responsive Ads Here