मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
‘‘आरबीएसके कार्यक्रम के तहत 32 हृदय रोग के बच्चों को परीक्षण
22 को उपचार हेतु भोपाल रवाना किया जाएगा’’
एके एन न्यूज नर्मदापुरम। सीएमएचओ डॉ नरसिंह गेहलोत ने बतया कि विश्व हृदय रोग जागरूकता माह अभियान में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार 3 अक्टूबर को जिला शीघ्र हस्तक्षेप केंद्र नर्मदापुरम में 32 हृदय रोग के बच्चों का हृदय स्वास्थ्य का परीक्षण भोपाल के एलएन मेडिकल कॉलेज एवं जे.के. हॉस्पिटल भोपाल की चिकित्सा टम तथा डॉ सुनील जैन जिला अस्पताल नर्मदापुरम द्वारा किया गया। जिसमें से 22 पॉजिटिव बच्चों को हृदय रोग चिकित्सा उपचार हेतु भोपाल रवाना किया गया जाएगा। जहां पर उनका निशुल्क ऑपरेशन तथा इलाज होगा।
सीएमएचओ डॉ गेहलोत तथा जिला समन्वयक कविता साल्वे ने बच्चों के उच्च प्रबंधन हेतु भोपाल भेजने के लिए पालकों से चर्चा की एवं पालकों को बताया कि बच्चों को हृदय रोग की सर्जरी हेतु भोपाल भेजा जाएगा जहां उनकी निःशुल्क सर्जरी की जायेगी। इस शिविर में डीआईसी का समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा तथा जांच कार्य में सहयोग किया।

No comments:
Post a Comment