मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
समेरिटंस स्कूल के 8 खिलाड़ी राज्य स्तरीय शालेय हैंडबॉल के लिए चयनित
एके एन न्यूज नर्मदापुरम। सेमेरिटंस स्कूल के आठ खिलाड़ियों का चयन शालेय हैंडबॉल को संभागस्तरीय टीम में हुआ है। उक्त सभी खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व करेंगे। उक्त मुख्य कोच शाला के खेल प्रशिक्षक विनोद कुमार साहू होंगे।
प्रतियोगिता के लिए अनामिका परनामे, मनप्रीत कौर, नैन्सी बैरवा, हर्ष गौर, यशवर्धन ठाकुर, निखिल मीना, श्रेयांश चौहान, स्पर्श यादव का चयन हुआ है। इस उपलब्धि पर शाला संचालन समिति के सदस्यों, प्राचार्य श्रीमती प्रेरणा रावत, डॉ. सचिन खम्परिया, ऑस्कर एरिन मोजेस, विक्रांत खम्परिया, राजेन्द्र रघुवंशी वैशाली तिवारी द्वारा बधाई और आशीर्वाद देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।

No comments:
Post a Comment