पुलिस द्वारा साड़ी चोरी के आरोपियों को किया गिरफ्तार कुल 41 साडी कीमत 25,000 की जब्त - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, 17 October 2025

पुलिस द्वारा साड़ी चोरी के आरोपियों को किया गिरफ्तार कुल 41 साडी कीमत 25,000 की जब्त


 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


पुलिस द्वारा साड़ी चोरी के आरोपियों को किया गिरफ्तार

कुल 41 साडी कीमत 25,000 की जब्त


एके एन न्यूज नर्मदा पुरम। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा चोरी के आरोपियों को किया गया गिरफ्तार, कुल 41 साडी कीमत 25,000 की जब्त। पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को संपत्ति संबंधी एवं गंभीर अपराधों में त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके परिप्रेक्ष्य में दिनांक 16/10/25 को फरियादी तुषार बडानी द्वारा थाना कोतवाली में उपस्थित होकर पुरानी तहसील के सामने सतरस्ता स्थित फरियादी की साडी की दुकान से साडी चोरी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

 जिसपर थाना कोतवाली में अप. क्र. 858/25 धारा 331(3),305,306 बीएनएस में कायम कर विवेचना में लिया गया। मुखबिर एवं तकनीकि साक्ष्यों से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी राजा यादव पिता ब्रज मोहन उम्र 29 साल निवासी राधाकृष्ण मंदिर के पास आदमगढ नर्मदापुरम तरुण मालवीय पिता पुरुषोत्तम उम्र 33 साल निवासी दुर्गा आदि शक्ति मंदिर के पास नारायण नगर नर्मदापुरम उक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर आरोपियों ने चोरी करना स्वीकार किया एवं आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई कुल 41 साडियां कीमत 25,000 रुपये की बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया ।

थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा मय हमराह बल के टीम गठित कर संपूर्ण कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली कंचन सिंह ठाकुर, उनि जितेन्द्र चौहान, उनि अनुज बघेल, प्रआ. राजकुमार, कमलेश, अजय दिक्षित एवं आर सतीश की सक्रिय भूमिका रही ।

No comments:

Post a Comment

महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी में किया आयोजित

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ    महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा   राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी  ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here