मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब परिवहन, संग्रहण एवं विनिर्माण के विरुद्ध कार्यवाही निरंतर जारी
माह सितम्बर मे कार्यवाही करते हुए 58 प्रकरण दर्ज किए और चार वाहन भी जप्त किए
एके एन न्यूज नर्मदा पुरम। सितंबर माह में आबकारी वृत नर्मदापुरम अ (शहर) अंतर्गत अवैध शराब परिवहन विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश एवं जिला आबकारी अधिकारी नर्मदापुरम अरविंद सागर के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा परिवहन, संग्रहण एवं विनिर्माण के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए आबकारी टीम नर्मदापुरम अ के द्वारा फेफरताल, घानागढ़, बादराभान , मालाखेड़ी, रायपुर, बंगाली कॉलोनी, बालागंज, सब्जी मंडी, गल्लांमंडी, आई टी आई, हरियाली चौराहा, ग्वालटोली, मछली बाजार, न्यास कालोनी हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र मे कारवाई की गई।
कार्यवाही में 588 पांव देशी मदिरा, 20 लीटर विदेशी मदिरा , 327लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 2095 kg लाहन जप्त किया गया। एक चार पहिया वाहन मारुती वेगनोर एवं तीन दो पहिया भीं जप्त किए। आरोपियों के विरुद्ध मप्र आबकारी अधिनियम की धारा 34 के अंतर्गत 58 प्रकरण कायम किए, जप्त मदिरा एवं वाहन की अनुमानित कीमत 510280 रूपए आँकी गई। अवैध मदिरा के सम्बन्ध मे लगातार सूचनाएँ एकत्र करते हुए कार्यवाही निरंतर की जा रही है।


No comments:
Post a Comment