जिले में साइबर सेल का पुनर्गठन किया जाएगा- पुलिस अधीक्षक सायबर सेल को आधुनिक हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर से युक्त अद्यतन सुविधाएं प्रदान की जाएंगी जिससे साइबर अपराधों की जांच और रोकथाम में दक्षता आएगी - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 4 October 2025

जिले में साइबर सेल का पुनर्गठन किया जाएगा- पुलिस अधीक्षक सायबर सेल को आधुनिक हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर से युक्त अद्यतन सुविधाएं प्रदान की जाएंगी जिससे साइबर अपराधों की जांच और रोकथाम में दक्षता आएगी


 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


जिले में साइबर सेल का पुनर्गठन किया जाएगा- पुलिस अधीक्षक 

 सायबर सेल को आधुनिक हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर से युक्त अद्यतन सुविधाएं प्रदान की जाएंगी

 जिससे साइबर अपराधों की जांच और रोकथाम में दक्षता आएगी 


एके एन न्यूज नर्मदा पुरम। पुलिस कंट्रोल रूम में शनिवार को साइबर सेल में कार्य करने के इच्छुक अधिकारी- कर्मचारियों के लिए योग्यता परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा के माध्यम से 5 से 6 योग्य अधिकारी- कर्मचारियों का चयन कर जिले की साइबर सेल का पुनर्गठन किया जाएगा एवं सायबर सेल को आधुनिक हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर से युक्त अद्यतन सुविधाएं प्रदान की जाएंगी, ताकि साइबर अपराधों की जांच और रोकथाम में अधिक दक्षता लाई जा सके।

परीक्षा में सम्मिलित सभी प्रतिभागियों तथा पूर्व से पदस्थ साइबर सेल के अधिकारी कर्मचारियों को साइबर विशेषज्ञों एवं पुलिस विभाग के तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य साइबर सेल के साथ-साथ जिले के समस्त थानों को तकनीकी रूप से मजबूत बनाना और साइबर अपराधों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करना है।

पुलिस अधीक्षक श्री थोटा जानकारी देते हुए बताया कि चयनित अधिकारी एवं कर्मचारियों को साइबर अपराधों की रोकथाम एवं जांच संबंधी प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। जिससे जिले में बढ़ते साइबर अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को अपनी तकनीकी क्षमता बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहने की प्रेरणा दी।

No comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here