सभी कलेक्टर्स बारिश से खराब हुई सड़कों का निरीक्षण अनिवार्य रूप से करें - कमिश्नर कृष्ण गोपाल तिवारी सड़कों पर विचरण करने वाले गोवंश के विरुद्ध पुन : प्रभावशील अभियान चलाया जाए कमिश्नर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में दिए निर्देश - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 1 October 2025

सभी कलेक्टर्स बारिश से खराब हुई सड़कों का निरीक्षण अनिवार्य रूप से करें - कमिश्नर कृष्ण गोपाल तिवारी सड़कों पर विचरण करने वाले गोवंश के विरुद्ध पुन : प्रभावशील अभियान चलाया जाए कमिश्नर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में दिए निर्देश


 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


सभी कलेक्टर्स बारिश से खराब हुई सड़कों का निरीक्षण अनिवार्य रूप से करें - कमिश्नर कृष्ण गोपाल तिवारी

सड़कों पर विचरण करने वाले गोवंश के विरुद्ध पुन : प्रभावशील अभियान चलाया जाए

कमिश्नर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में दिए निर्देश


एके एन न्यूज नर्मदापुरम/ नर्मदापुरम संभाग कमिश्नर श्री कृष्ण गोपाल तिवारी ने बुधवार को आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में नर्मदापुरम संभाग के हरदा बैतूल एवं नर्मदापुरम जिले के कलेक्टर को निर्देश दिए की वे बारिश से खराब हुई सड़कों का फील्ड में जाकर अनिवार्य रूप से निरीक्षण करें। खराब हुई सड़कों की मरम्मत के लिए एवं पेंच वर्क के कार्य के लिए एमपी आरडीसी एवं लोक निर्माण विभाग तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए सड़कों की मरम्मत एवं पेचवर्क का कार्य शुरू करवाए।

 कमिश्नर ने कहा कि पथरोटा से कुंडी नाका, सिवनी मालवा से गंजाल नदी तक की सड़क खराब है। इन सड़कों की प्राथमिकता से मरम्मत का कार्य शुरू करवा दिया जाए। कमिश्नर ने निर्देश दिए की निराश्रित पशु अब पुनः सड़कों पर विचरण करते दिखाई दे रहे हैं। ऐसे पशुओ को पुनः अभियान चलाकर गौशालाओं में स्थानांतरित किया जाए। कमिश्नर ने निर्देश दिए की कई मृत गोवंश सड़कों पर पड़े रहते हैं लेकिन प्रशासन का अमला मृत गोवंश समय पर नहीं उठाता है जिससे अनावश्यक रूप से न्यूसेंस क्रिएट होता है। उन्होंने निर्देश दिए की सड़कों के किनारे मृत हुए पशुओं को भी तत्काल उठाकर उनका निष्पादन किया जाए।

कमिश्नर श्री तिवारी ने सभी कलेक्टर को निर्देश दिए की 2 अक्टूबर को सभी ग्राम पंचायत में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाना है, इसके लिए सभी तैयारी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने निर्देश दिए की ग्राम सभा में शासन की भावांतर योजना का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए, साथ ही भावांतर योजना के संबंध में सभी किसानों को जानकारी प्रदान की जाए और भावांतर योजना के अंतर्गत सभी सोयाबीन की फसल लेने वाले किसानों को 3 अक्टूबर से अपना रजिस्ट्रेशन कराने की समझाइश भी दी जाए। उन्होंने सभी कलेक्टर को निर्देश दिए की सेवा पखवाड़ा अभियान जो 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाया गया है, उसकी प्रगति की अद्यतन स्थिति की समीक्षा कर ले। साथ ही 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक मध निषेध सप्ताह मनाया जाएगा उसकी सभी तैयारी सुनिश्चित कर ली जाए। कमिश्नर ने निर्देश दिए की 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक स्वच्छता अभियान प्रारंभ किया जाएगा। स्वच्छता अभियान के तहत सभी शासकीय कार्यालय में आवश्यक साफ-सफाई के कार्य किए जाएं। कार्यालय परिसर को स्वच्छ एवं साफ किया जाए। वर्षों पुराने कबाड़ एवं रिकॉर्ड को डिस्पोजल किया जाए। 

कमिश्नर ने निर्देश दिए कि शासन के निर्देश अनुसार सभी कलेक्टर राहवीर योजना का व्यापक प्रचार प्रसार कराना सुनिश्चित करें, साथ ही यात्री प्रतीक्षालय बनाना, अपने जिले के सभी गांव में साइन बोर्ड एवं रेडियम लगाना, बिना लाइसेंस या परमिट के संचालित हो रहे हैं वाहनों पर जुर्माना लगाने की कार्रवाई करना, सभी शासकीय कार्यालय ई ऑफिस सिस्टम से संचालित करना एवं इसके लिए सभी एसडीएम एवं तहसीलदार की एक दिवसीय ट्रेनिंग सेशन आयोजित करवाने के निर्देश दिए। 

कमिश्नर ने निर्देश दिए की संबल योजना अंतर्गत लंबित अपील एवं 180 दिवस की समय सीमा में छुट के कलेक्टर लागिन के प्रकरण एवं योजना अंतर्गत असफल भुगतान तथा भवन एवं अन्य सं निर्माण कर्मकार मंडल योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों का पंजीयन एवं अपात्रों के नाम विलोपित करने की कार्रवाई प्राथमिकता से सुनिश्चित की जाए। उन्होंने मत्स्य एवं पशुपालक किसानों के किसान क्रेडिट कार्य की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की। साथ ही समग्र आधार ई केवाईसी की अद्यतन प्रगति की स्थिति की जानकारी ली।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान नर्मदापुरम कलेक्टर सोनिया मीना, हरदा कलेक्टर सिद्धार्थ जैन, बैतूल कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ऑनलाइन एवं उपायुक्त राजस्व गणेश जायसवाल ऑफलाइन उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here