मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
पुलिस अधीक्षक साई कृष्णा थोटा ने दिया मानवता का परिचय
सड़क दुघर्टना में घायल महिला को स्वयं के वाहन में ले जाकर कराया भर्ती
शहर के नागरिकों द्वारा नवागत पुलिस अधीक्षक श्री थोटा द्वारा किए गए इस कार्य की सराहना की
एके एन न्यूज नर्मदापुरम। जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक साई कृष्णा थोटा ने अपनी उदारता और मानवता का परिचय देते हुए सड़क दुघर्टना में गंभीर रूप से घायल विद्या बाई गौर निवासी बुधनी जो कि रोहना के नजदीक मोटर साइकिल से गिर कर घायल हुई थी। पुलिस अधीक्षक श्री थोटा ने महिला को अपने वाहन में ले जाकर नर्मदा अपना अस्पताल में भर्ती कराया ।
इस अवसर पर नगर निरीक्षक सौरभ पांडे एवं निरीक्षक शर्मा जी द्वारा मरीज को नर्मदा अपना अस्पताल में भर्ती कर उनका उचित इलाज करने के निर्देश दिए। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार उक्त महिला गांव से पूजा कर अपने घर बुधनी की और लौट रही थी इसी दौरान यह हादसा हो गया था। नवागत एसपी साहब जो की सिवनी मालवा से नर्मदा पुरम की और वापस आ रहे थे तभी उन्होंने अपने वाहन को रोक कर गंभीर स्थिति देखकर घायल महिला को नर्मदा अपना अस्पताल में ले जाकर उपचार के लिए भर्ती कराया। शहर के नागरिकों द्वारा नवागत पुलिस अधीक्षक श्री थोटा द्वारा किए गए इस कार्य की सराहना की। उक्त जानकारी अस्पताल के मनोज सारन ने दी।

No comments:
Post a Comment