पुलिस अधीक्षक साई कृष्णा थोटा ने दिया मानवता का परिचय सड़क दुघर्टना में घायल महिला को स्वयं के वाहन में ले जाकर कराया भर्ती शहर के नागरिकों द्वारा नवागत पुलिस अधीक्षक श्री थोटा द्वारा किए गए इस कार्य की सराहना की - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 1 October 2025

पुलिस अधीक्षक साई कृष्णा थोटा ने दिया मानवता का परिचय सड़क दुघर्टना में घायल महिला को स्वयं के वाहन में ले जाकर कराया भर्ती शहर के नागरिकों द्वारा नवागत पुलिस अधीक्षक श्री थोटा द्वारा किए गए इस कार्य की सराहना की


 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


पुलिस अधीक्षक साई कृष्णा थोटा ने दिया मानवता का परिचय

 सड़क दुघर्टना में घायल महिला को स्वयं के वाहन में ले जाकर कराया भर्ती 

शहर के नागरिकों द्वारा नवागत पुलिस अधीक्षक श्री थोटा द्वारा किए गए इस कार्य की सराहना की


एके एन न्यूज नर्मदापुरम। जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक साई कृष्णा थोटा ने अपनी उदारता और मानवता का परिचय देते हुए सड़क दुघर्टना में गंभीर रूप से घायल विद्या बाई गौर निवासी बुधनी जो कि रोहना के नजदीक मोटर साइकिल से गिर कर घायल हुई थी। पुलिस अधीक्षक श्री थोटा ने महिला को अपने वाहन में ले जाकर नर्मदा अपना अस्पताल में भर्ती कराया । 

इस अवसर पर नगर निरीक्षक सौरभ पांडे एवं निरीक्षक शर्मा जी द्वारा मरीज को नर्मदा अपना अस्पताल में भर्ती कर उनका उचित इलाज करने के निर्देश दिए। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार उक्त महिला गांव से पूजा कर अपने घर बुधनी की और लौट रही थी इसी दौरान यह हादसा हो गया था। नवागत एसपी साहब जो की सिवनी मालवा से नर्मदा पुरम की और वापस आ रहे थे तभी उन्होंने अपने वाहन को रोक कर गंभीर स्थिति देखकर घायल महिला को नर्मदा अपना अस्पताल में ले जाकर उपचार के लिए भर्ती कराया। शहर के नागरिकों द्वारा नवागत पुलिस अधीक्षक श्री थोटा द्वारा किए गए इस कार्य की सराहना की। उक्त जानकारी अस्पताल के मनोज सारन ने दी।


No comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here