मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
रेन बसेरा एवं बारिश से खराब हुई सड़कों की स्थिति प्राथमिकता से ठीक की जाए - कमिश्नर
कमिश्नर ने संभागीय समय सीमा की बैठक में दिए निर्देश
एके एन न्यूज नर्मदापुरम। नर्मदापुरम संभाग कमिश्नर कृष्ण गोपाल तिवारी ने गत दिवस संभागीय समय सीमा की बैठक में एमपी आरडीसी, लोक निर्माण विभाग, प्रधानमंत्री सड़क परियोजना एवं समस्त नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देश दिए की वह बारिश के दौरान खराब हो चुकी अपनी सड़कों की मरम्मत का कार्य प्राथमिकता से कराना शुरू कर दें।
कमिश्नर ने कहा कि कई जगह से शिकायत प्राप्त हो रही है कि बारिश के कारण सड़क चलने के लायक भी नहीं बची है। सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे हो रहे हैं। आम नागरिक के वाहन सड़क के गड्ढे में फंस रहे हैं। लोगों को आवागमन में दिक्कत हो रही है। कमिश्नर ने कहा कि सभी संबंधित विभाग अपनी खराब हुई सड़कों की मरम्मत तत्काल शुरू कराए।
कमिश्नर श्री तिवारी ने नगरीय प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह आगामी ठंड की रितु को दृष्टिगत रखते हुए अपने सभी नगरीय निकायों के अंतर्गत आने वाले रेन बसेरों की स्थिति को ठीक करें। रेन बसेरे में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराए। रेन बसेरे साफ और स्वच्छ रहे। चादर तकिए कंबल साफ स्वच्छ रहे। साथ ही भीषण ठंड की स्थिति में मुख्य चौक चौराहो एवं रेन बसेरा में अलाव की भी व्यवस्था प्राथमिकता से सुनिश्चित की जाए।
कमिश्नर ने हितग्राही मूलक विभाग के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अपनी हितग्राही मूलक योजनाओ में जो राशि हितग्राहियों के बैंक खातों में ट्रांसफर करते हैं उस राशि का ट्रांजैक्शन हितग्राही के सही बैंक खातों में किया जाए, यदि किसी कारण वश राशि का ट्रांजैक्शन बैंक खाता गलत होने या अन्य कारणो से फेल होता है तो प्राथमिकता से हितग्राही के बैंक खातों के ट्रांजैक्शन को सुधारा जाए।
कमिश्नर श्री तिवारी ने विशेष तौर पर कृषि विभाग, पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, जनजाति कार्य विभाग, जनपद एवं नगरीय प्रशासन विभाग के अधिकारियों को उक्त निर्देश दिए। कमिश्नर श्री तिवारी ने कलेक्टर हरदा को निर्देश दिए कि वह जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर नल कनेक्शन के शेष बचे 814 नल कनेक्शन एक माह के अंदर पर करवाना सुनिश्चित करें। कमिश्नर ने निर्देश दिए की नर्मदापुरम एवं हरदा जिले के कलेक्टर्स भी समय सीमा में हर घर नल कनेक्शन के तहत नल कनेक्शन का करवाना सुनिश्चित करें।
ई ऑफिस सिस्टम की समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने निर्देश दिए की सभी कलेक्टर्स अपने अधीनस्थ समस्त एसडीएम एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों का एक बार पुनः ई ऑफिस सिस्टम से प्रशिक्षण कराना सुनिश्चित करें। कमिश्नर श्री तिवारी ने कहा कि वर्तमान में अनुविभागीय राजस्व अधिकारी कार्यालयों एवं जनपद पंचायत कार्यालयों से ई ऑफिस सिस्टम के तहत फाइलों का मूवमेंट कम है अभी भी कई जगहों पर ई ऑफिस सिस्टम समझ में ना आने के कारण ऑफलाइन कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम एवं सीईओ जनपद पंचायत अनिवार्य रूप से ई ऑफिस सिस्टम से कार्य करने की ट्रेनिंग अनिवार्य रूप से लेंगे।संभागीय समय सीमा की बैठक के दौरान पुलिस महानिरीक्षक मिथिलेश कुमार शुक्ला, डीआईजी प्रशांत खरे, संयुक्त आयुक्त विकास में जी सी दोहर एवं अन्य संभागीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment