100 सीटर वर्किंग वूमेन हॉस्‍टल के निर्माण कार्य का किया भूमि पूजन - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 30 October 2025

100 सीटर वर्किंग वूमेन हॉस्‍टल के निर्माण कार्य का किया भूमि पूजन


मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


100 सीटर वर्किंग वूमेन हॉस्‍टल के निर्माण कार्य का किया भूमि पूजन


एके एन न्यूज नर्मदापुरम// मध्‍यप्रदेश शासन महिला एवं बाल विकास विभाग अंर्तगत कामकाजी महिलाओ के जीवन को सुलभ एवं आसान बनाने के उददेश्‍य से जिले हेतु स्‍वीकृत 100 सीटर वर्किंग वूमेन हास्‍टल के निर्माण कार्य का भूमि पूजन गुरूवार 30 अक्‍टूबर को अमृत हॉस्पिटल के सामने माखननगर रोड नर्मदापुरम में किया गया। 

भूमिपूजन कार्यक्रम में सांसद लोकसभा दर्शन सिंह चौधरी, सांसद राज्‍यसभा श्रीमती माया नारोलिया, विधायक सोहागपुर विजयपाल सिंह, अध्‍यक्ष नगरपालिका नर्मदापुरम श्रीमती नीतू यादव, मप्र तैराकी संघ अध्‍यक्ष पीयूष शर्मा, जिला पंचायत अध्‍यक्ष प्रतिनिधि सुधीर पटेल, विधायक प्रतिनिधि नर्मदापुरम श्रीमती सीमा तिवारी, समाजसेवी महेन्‍द्र यादव, समाजसेवी रोहित गौर, जनप्रतिनिधि श्रीमती अर्चना पुरोहित एवं अन्‍य जनप्रतिनिधियो के आतिथ्‍य में किया गया। कार्यक्रम में हिमांशु जैन मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, ललित कुमार डेहरिया जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास संजय कुमार जैन सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास, दुर्गेश वायकर अनुविभागीय अधिकारी म.प्र. पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास निगम भोपाल, प्रदीप यादव उपयंत्री, श्रीमती प्रीति यादव परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास शहरी, प्रमोद गौर परियेाजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास ग्रामीण, पर्यवेक्षक एवं स्‍थानीय जन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में दर्शन सिंह चौधरी सांसद लोकसभा ने बताया कि केन्‍द्र एवं राज्‍य शासन द्वारा महिला सशक्तिकरण हेतु पूर्ण प्रतिबद्वता से समर्पित भाव से कार्य किये जा रहे है। श्रीमती माया नारोलिया सांसद राज्‍यसभा द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री एवं मुख्‍यमंत्री द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए निरंतर कार्य किये जा रहे है। नर्मदापुरम जिले में निर्मित होने वाले वर्किंग वूमेन हास्‍टल कामकाजी महिलाओ के जीवन को सरल एवं आसान बनाने की एक मुहिम है। श्री विजय पाल सिंह विधायक सोहागपुर ने कहा कि जिले में कामकाजी महिलाओ हेतु निर्मित होने वाले हास्‍टल जिले के लिये विशेष सौगात एवं जिले की कामकाजी महिलाओ के जीवन को सुलभ बनाने के लिए शासन की सराहनीय पहल है।

 ललित कुमार डे‍हरिया द्वारा बताया गया कि मध्‍यप्रदेश शासन द्वारा स्‍कीम फार स्‍पेशल अस्सिंटेस टू स्‍टेट फार कैपिंटल इंवेस्‍टमेंट 2024-25 योजना के अंर्तगत कामकाजी महिलाओ के जीवन को आसान बनाने के उददेश्‍य से मध्‍यप्रदेश के 04 जिलो में वर्किंग वूमेन हॉस्‍टल के निर्माण की स्‍वीकृति प्रदान की गयी है। जिनमें नर्मदापुरम एक है। भवन की प्रशासकीय स्‍वीकृति 1077 लाख एवं निर्माण एजेंसी म.प्र. पुलिस आवास एवं अधोसरंचना विकास निगम भोपाल निर्धारित की गयी है। उपस्थित अतिथियो द्वारा हॉस्‍टल निर्माण का विधिवत पूजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन  प्रमोद गौर परियोजना अधिकारी, महिला एवं बाल विकास नर्मदापुरम ग्रामीण द्वारा किया गया।



No comments:

Post a Comment

पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत अपहर्ता 14 वर्षीय नाबालिग बालिका को अमृतसर से किया दस्तयाब पुलिस अधीक्षक द्वारा अनुसंधान टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत अपहर्ता 14 वर्षीय नाबालिग बालिका को अमृतसर से किया दस्तयाब पुलिस अधीक्षक द्वारा अ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here