मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
पराली जलाने पर केस और जुर्माना पर सख्ती से लगे रोक
किसानों ने पीपल चौक पर किया धरना प्रदर्शन
राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ने एसडीएम और उपसंचालक कृषि को सौंपा ज्ञापन
किसानों ने पीपल चौक पर बनाई दाल बाटी
एके एन न्यूज नर्मदापुरम। राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ने किसानों की समस्याओं को लेकर पीपल चौक पर धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी कर प्रशासन के विरुद्ध अपनी आवाज बुलंद की। राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि किसानों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है। उन्हें डराया धमकाया जा रहा है और गांव में सूचना लिखकर उन पर केस दर्ज और जुर्माना लगाने की धमकी दी जा रही है। यह गलत है इस पर रोक लगना चाहिए । किसानों पर नरवाई जलाने को लेकर केस दर्ज न हो और ना ही उन पर जुर्माना लगाया जाए । पदाधिकारीयों ने कहा कि ड्रोन से चेकिंग हो रही है क्या किसान कोई गलत काम कर रहा है यह गलत है। वहीं नरवाई का उचित और सस्ता निस्तारण करने की योजना जल्द बनाई जाए जिससे आगामी फसल की तैयारी की जा सके। किसानों को उद्योगपतियों का तर्ज पर ऋण माफी हो और बिजली सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। इसको लेकर प्रदेश मंत्री रमाकांत मीणा, जिलाध्यक्ष शिवराज राजोरिया , पदाधिकारी जितेंद्र भार्गव प्रदेश अध्यक्ष महिला विंग गीता मीणा, मीडिया प्रभारी दयाराम फौजदार सहित अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी और सदस्यों ने एसडीएम देवेंद्र प्रताप सिंह और उपसंचालक कृषि जे आर हेडाऊ को ज्ञापन सौंप कर किसानों की समस्या बताई और हल करने की बात कही। इसके साथ ही महासंघ ने कहा कि कलेक्टर सहित जिला प्रशासन और सरकार को इससे अवगत कराया जाए। महासंघ ने शासन प्रशासन द्वारा नरवाई निस्तारण की समुचित योजना एवं व्यवस्था बनाने की बात कही । किसानों को नरवाई निस्तारण की सुलभ एवं कम खर्चीली सुविधा प्रदान की जावे एवं जुर्माना लगाने, केस बनाने की कार्यवाही पूर्णतः रोकी जाए।
किसानों को उपलब्ध हो खाद, जल्द बने विद्युत सब स्टेशन
इसके साथ ही राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ने कहा कि बही पुस्तिका के हिसाब से पर्याप्त खाद उपलब्ध कराया जावे , कृषक सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से ऋण खातों के साथ ही नगद प्रदाय की प्रक्रिया बनाई जावे। सोहागपुर एवं बनखेड़ी के डबल लॉक खाद बिक्री केन्द्र शीघ्रता से चालू कराये किसानों के खेतों के गोहे वर्षाकाल में पूरी तरह से खराब हो जाते हैं सुधारी करण कार्य कराया जावे। पिपरिया ब्लॉक के सांडिया विद्युत वितरण केन्द्र की सुरेला, कांठी, बुदनी, गढ़ोली के किसानों की विद्युत की समस्या निराकरण हेतु बहु प्रतिक्षित सुरेला (कांठी) सब स्टेशन का निर्माण एवं सोहागपुर ब्लॉक के रामनगर फीडर के अनेकों गांव किवलारी, लांघा बम्होरी, चीवली, बारंगी के किसानों की समस्या के निवारण हेतु बारंगी सब स्टेशन का निर्माण करवाया जावे।
किसानों के केसीसी कर्ज उद्योगपतियों की तर्ज पर हो माफ महासंघ ने कहा कि 22 उद्योगपतियों के 14 लाख 11 हजार करोड़ के कर्ज माफी की तर्ज पर किसानों का केसीसी ऋण समाप्त करते हुए किसानों को कर्ज मुक्त किया जावे। किसानों को बड़ती हुई लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य प्रदाय की नीति योजना बनाई जावे। लैण्ड पुलिंग एक्ट किसानों की जमीन हथियाने का काला कानून है को तत्काल समाप्त किया जावे। गौ माता की रक्षा की जाए। इस मौके पर धनराज मालवीय को कार्यकारिणी सदस्य की घोषणा की गई। इसके साथ ही कार्यक्रम में महासंघ के पदाधिकारी सदस्य और कार्यकर्ता मौजूद थे।


No comments:
Post a Comment