मनोज सोनी एडिटर-इन-चीफ
एन ई एस शिक्षा महाविद्यालय में जिला स्तरीय मूक अभिनय एवं मिमिक्री विधायक का हुआ आयोजन
नर्मदा पुरम। एन ई एस शिक्षा महाविद्यालय में युवा उत्सव के अंतर्गत जिला स्तरीय मूक अभिनय एवं मिमिक्री प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय परिसर में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ ज्योत्सना खरे उप प्राचार्य संजय गार्गव एवं मुख्य अतिथि के द्वारा मां सरस्वती के पूजन माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शफीक खान श्रीमती कृतिका जोशी, जे पी कॉलेज ,श्रीमती मंजूषा मिश्रा,व्याख्याता पंडित रामलाल शर्मा उच्च माध्यमिक विद्यालय सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम में विभिन्न महाविद्यालय की टीमों ने प्रस्तुति दी। जिसमें मूकअभिनय विद्या में अग्रणी शासकीय गृह विज्ञान महाविद्यालय नर्मदापुरम प्रथम एवं प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस नर्मदापुरम द्वितीय एवं शासकीय भगत सिंह महाविद्यालय पिपरिया तृतीय स्थान पर रहा।
एवं मिमिक्री विद्या में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस नर्मदा पुरम प्रथम अग्रणी शासकीय गृह विज्ञान महाविद्यालय नर्मदा पुरम द्वितीय स्थान पर रहा। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ ज्योत्सना खरे ने अपने उद्बोधन में कहा कि इसका उद्देश्य युवाओं की सांस्कृतिक प्रतिभा को एक मंच पर लाना, राष्ट्रीय एकता की भावना को बढ़ावा देना और उन्हें विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना है। महाविद्यालय की प्राचार्य द्वारा सभी विजेता प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी गई।कार्यक्रम में महाविद्यालय का समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए।

No comments:
Post a Comment