संगठन गढ़े चलो सुपंथ पर बढ़े चलो. के गीत के साथ कदम मिलते हुए चले स्वयंसेवक - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 2 October 2025

संगठन गढ़े चलो सुपंथ पर बढ़े चलो. के गीत के साथ कदम मिलते हुए चले स्वयंसेवक





एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । विजयदशमी पर्व एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने पर नर्मदापुरम नगर की शिवाजी बस्ती के ‘पथ संचलन’ में हमारी तीन पीढ़िया (पिताश्री, में स्वयं एवं बेटे) को सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।



संगठन गढ़े चलो सुपंथ पर बढ़े चलो. के गीत के साथ कदम मिलते हुए चले स्वयंसेवक 


 नर्मदापुरम्। 2 अक्टूबर को विजय दशमी उत्सव के उपलक्ष्य में जिले कि 9 बस्तियों में आरएसएस के स्वयंसेवकों ने कदम ताल मिलाते हुए पथ संचलन निकाला। सभी स्वयंसेवक कदम से कदम मिलाकर चल रहे थे। राष्ट्र प्रेम की भावना सर्वोपरि को ध्यान में रखकर संघ शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आज आरएसएस ने पथ संचलन निकाला। विशेष रूप से आकर्षण का केंद्र नर्मदापुर नगर कि शिवाजी बस्ती और इटारसी नगर कि बूढी माता बस्ती का रहा। जब स्वयंसेवक कम से कदम ताल मिलाकर चल रहे थे। 

संगठन गले चलो सुपंथ पर बढ़े चलो जैसे गीतों पर चल रहे थे कुछ बस्तियों में घोष के साथ संचलन निकाला गया। इसमें इटारसी नगर कि बूढ़ी माता बस्ती, बाला जी बस्ती का पृथक, अभिमन्यु और श्री कृष्ण बस्ती, महर्षिऔर गुरु गोविंद सिंह बस्ती, केशव माधव और मधुकर भगतसिंह और वीर सावरकर बस्ती संयुक्त रूप से निकला।

साथ ही नर्मदापुर नगर कि शिवाजी बस्ती,भगत सिंह बस्ती का पृथक और रामदास गुरुनानक बस्ती का संयुक्त रूप से संचलन निकाला। कार्यक्रम में वक्ता के रूप में संतोष नौरिया, प्रवीर नायक, अनिल पाटीदार, जितेंद्र यादव, संतोष व्यास अक्षय तिवारी आनंद जी मजूमदार ने बौद्धिक दिया।

 इस अवसर पर वक्ताओं ने हिंदू समाज को संगठन होने का आह्वान किया संघ के शताब्दी वर्ष के कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का आग्रह भी किया संचालन के काम 2 अक्टूबर से 12 अक्टूबर चलने वाले हैं 5 अक्टूबर को इटारसी नगर का बड़ा संचलन निकाला जाएगा इसकी तैयारी स्वयंसेवक जोर से कर रहे हैं। नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव द्वारा पथ संचलन पुष्प वर्षा की गई। 

No comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here