मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना, अब तेज होगी ठंड
नर्मदा पुरम। गुरुवार दोपहर को अचानक हुई झमाझम बारिश से जहां मौसम खुशनुमा हो गया। वहीं दूसरी तरफ खेत में खड़ी फसलो के अलावा कट रही फसलो को नुकसान पहुंचा है। मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में बदल साथी कई स्थानों पर हल्की सी बारिश होने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
शहर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार दोपहर को अचानक हुई झमाझम बारिश से कट रही फसलों को नुकसान पहुंचा है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी एक-दो दिनों तक संभाग के विभिन्न स्थानों पर हल्की एवं तेज बारिश होने की संभावना है।


No comments:
Post a Comment