कोरी घाट स्थित चित्रगुप्त मंदिर में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री की मनाई जयंती, किया माल्यार्पण
नर्मदापुरम।शहर के कोरी घाट स्थित चित्रगुप्त मंदिर में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। स्व. शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस मौके पर जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव,अभय वर्मा, सीबी खरे, केशव देव वर्मा, मनोज वर्मा , जिला अध्यक्ष ज्योति वर्मा, मंजू श्रीवास्तव, प्रीति खरे, सुमन वर्मा,जानकी , लालता प्रसाद आदि शामिल रहे। इस अवसर पर अखिल भारतीय महासभा के अध्यक्ष राजेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि पंडित लाल बहादुर शास्त्री प्रेरणादायक नेता थे । जिन्होंने अपने सरल व्यक्तित्व और देश के प्रति समर्पण से इतिहास पर एक स्थाई छाप छोड़ी है। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय रूप से भाग लिया और कई बार ब्रिटिश जेलों में रहे । अखिल भारतीय कायस्थ महासभा मातृ शक्ति की जिला अध्यक्ष ज्योति वर्मा ने कहा कि शास्त्री ने जय जवान जय किसान का नारा दिया था। उन्होंने अपने कार्यकाल में कम समय में ही देश को दृढ़ नेतृत्व दिया। इस अवसर पर समाजसेवी सीबी खरे ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री सरल और ईमानदारी और सादा जीवन के लिए जाने जाते थे। वह भारत के दूसरे प्रधानमंत्री थे। इस मौके पर नगर पालिका उपाध्यक्ष अभय वर्मा ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री जिन्होंने काशी विद्यापीठ से शास्त्री में डिग्री प्राप्त की जो बाद में उनके नाम का हिस्सा बन गई । स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय रूप से भाग लिया।

No comments:
Post a Comment