लीला उत्तर भरत-मिलाप सेठानी घाट पर बने विशाल मंच से लीला उत्तर भरत मिलाप की लीला सम्पन्न हुई - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, 3 October 2025

लीला उत्तर भरत-मिलाप सेठानी घाट पर बने विशाल मंच से लीला उत्तर भरत मिलाप की लीला सम्पन्न हुई


मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


 

लीला उत्तर भरत-मिलाप 

सेठानी घाट पर बने विशाल मंच से लीला उत्तर भरत मिलाप की लीला सम्पन्न हुई


एके एन न्यूज नर्मदा पुरम। रावण का वध करने के बाद प्रभु श्रीरामजी विभीषण को लँका का राज पाठ दिलवाते हैं और लक्ष्मण जी से विभिषण का राजतिलक करवाते हैं । प्रभु श्रीरामजी सबसे कहते हैं कि भरतजी ने कहा था कि वनवास की अवधि पूर्ण होते ही उनको अयोध्या पहुंचना है ।

 अतः लंकाधिपति विभिषण प्रभु को शीघ्र ही पुष्पक विमान उपलब्ध कराते हैं जिस पर से प्रभुश्री राम के आदेश से देवराज इंद्र श्रीराम रावण युद्व में मारे गए वानर तथा भालुओं पर अमृत की बर्षा करते हैं जिस से वे जीवत हो उठते है पश्चात प्रभु श्रीराम जी पुष्पक विमान में जानकी जी लक्ष्मणजी हनुमान जी , सग्रीव अंगद सहित बैठकर अयोध्या पहुंचते हैं , सरयू के पास पहुंच कर श्री भरत को हनुमानजी के माध्यम से उनके आने की सूचना देतें हैं ,, श्री भरत जी ,ब्रम्हरिषि वशिष्ठ, माताओं और पुरवासियों  सहित प्रभु श्रीराम , श्रीजानकी जी और श्रीलक्ष्मण जी की अयोध्या में आगवानी  करतें  और राजमहल ले आते हैं 

लीला में प्रतीक दुबे ने श्रीराम,अक्षय मिश्रा ने जानकी अक्षय मिश्रा ने लक्ष्मण ,दीपेश व्यास ने हनुमान गोपाल शुक्ला  ने विभिषण, दीपक साहू ने सुग्रीव और वेद तिवारी ने पुरवासी का अभिनय किया

विभिषण को लंका का राज्य सौंपकर भगवान जब अयोध्या से लौटते हैं तो राह में एक गांव में ग्रामवासी भगवान का स्वागत करतें हैं। लीला  इसको इस तरह दिखलाया है कि पात्र दशहरा मैदान से कोठी बाजार स्थित ओंकार चन्देल के निवास पर उनके साथी गणों द्वारा भगवान का जोरदार स्वागत करके भोजन प्रसादी की व्यवस्था का आयोजन होता हैं।

पश्चात यहां से भगवान सीधे सेठानीघाट पर बने रामलीला मंच पर पहुंचते हैं जहां उत्तर भरत-मिलाप की लीला सम्पन्न हुई । 4 अक्टूबर को श्रीरामलीला मंच से श्रीरामराज्याभिषेक की लीला का मंचन होगा जिसमें प्रभुश्री राम जी श्रीराम दरबार में राजसमाज एवं पुरवासियों को उपदेश देंगे ।

No comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here