मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
सभी डीपीसी 15 दिवस में एक-एक विद्यार्थी को चिन्हित कर उनके एनरोलमेंट नंबर जारी कराए - कमिश्नर
कक्षा 9 से लेकर कक्षा 12 वी तक के विद्यार्थियों के एनरोलमेंट नंबर शत प्रतिशत बनाने पर सभी डीईओ की सराहना की
कमिश्नर ने डीईओ और डीपीसी को स्कूलों का सतत रूप से निरीक्षण करने के दिए निर्देश
एके एन न्यूज नर्मदापुरम// नर्मदापुरम संभाग कमिश्नर कृष्ण गोपाल तिवारी ने हरदा बैतूल जिले के डीपीसी को निर्देश दिए कि वह 15 दिवस में कक्षा 1 से लेकर कक्षा आठवीं तक के शासकीय एवं अशासकीय स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को चिन्हित कर शत प्रतिशत एनरोलमेंट नंबर (नामांकन) कराना सुनिश्चित करें।
उल्लेखनीय है कि नर्मदापुरम जिले में कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 वी तक के सभी विद्यार्थियों के एनरोलमेंट नंबर अलाट किए जा चुके हैं। इस बात की कमिश्नर श्री तिवारी ने सराहना की और कहां की जैसे नर्मदापुरम जिले में शत प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित कर लिया गया है वैसे ही हरदा और बैतूल जिले में भी विद्यार्थियों के शत प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित किए जाएं। वही उन्होंने कक्षा नवमी से लेकर कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थियों के नामांकन ( एनरोलमेंट ) नंबर की समीक्षा की, समीक्षा के दौरान पाया गया कि तीनों जिलों में नामांकन का कार्य पूर्ण किया जा चुका है और नर्मदापुरम, बैतूल एवं हरदा जिले प्रदेश में टॉप - 10 में शामिल है। तीनों जिलों के टॉप टेन में आने पर कमिश्नर ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों की सराहना की।
उल्लेखनीय है कि कमिश्नर श्री तिवारी शुक्रवार को स्कूल शिक्षा विभाग, जनजाति कार्य विभाग (अतः व्यवसायी विकास निगम, आदिवासी वित्त विकास निगम) सहित उच्च शिक्षा विभाग, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग तथा पेंशन विभाग के कार्यों की संभागीय समीक्षा बैठक ले रहे थे। स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान कमिश्नर ने कक्षा एक से कक्षा 8 तक निशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण योजना की समीक्षा की। बताया गया की नर्मदापुरम में शत प्रतिशत, हरदा में 99% बैतूल में 94% पाठ्य पुस्तक विद्यार्थियों को दी जा चुकी है। वही कक्षा 9 से कक्षा 12 तक निशुल्क पाठ पुस्तक वितरण के अंतर्गत नर्मदापुरम में 98, 89 प्रतिशत, हरदा में 100% बैतूल में 96% पाठ पुस्तक वितरित की जा चुकी है। कमिश्नर ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए की वह विद्यार्थियों को शत प्रतिशत पाठ्य पुस्तक का वितरण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी डीपीसी को चेतावनी दी की पाठ्य पुस्तकों का आगामी दिनों में संपूर्ण रूप से वितरण करना सुनिश्चित करें। कमिश्नर ने कहा कि उक्त काम में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों की दो इंक्रीमेंट रोकने की कार्रवाई की जाएगी।
कमिश्नर श्री तिवारी ने सभी जिला शिक्षा अधिकारी एवं डीपीसी को निर्देश दिए कि वह फील्ड में जाकर स्कूलों का अनिवार्य रूप से सतत रूप से आकस्मिक निरीक्षण करें और स्कूलों में पाई जाने वाली कमियों को प्राथमिकता से दूर करने की कार्रवाई भी करें। कमिश्नर श्री तिवारी ने निशुल्क साइकिल वितरण योजना की भी समीक्षा की। बताया गया की नर्मदापुरम में 99% बैतूल में 95% साइकिलों का वितरण किया जा चुका है। वही समेकित छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12वीं तक के शत प्रतिशत विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का भुगतान किया गया है। इसके साथ ही विद्यार्थियों के गलत खातों में ट्रांजैक्शन एवं असफल बैंक खातों में भुगतान को भी पूर्ण रूप से सुधार कर लिया गया है। कमिश्नर श्री तिवारी ने फेल ट्रांजैक्शन के खाते को प्राथमिकता से सुधारने पर सभी जिला शिक्षा अधिकारियों की सराहना की। एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा किए जा रहे हैं कार्यों के प्रति असंतोष व्यक्त करते हुए कमिश्नर ने निर्देश दिए की एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत प्रत्येक विद्यार्थियों से एक पौधा अवश्य लगाया जाए।
जनजाति कार्य विभाग की समीक्षा के दौरान बताया गया कि अंतर जातिय विवाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत नर्मदापुरम में 28 प्रकरण पेंडिंग है। सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के तहत नर्मदापुरम, बैतूल में 6 प्रकरण पेंडिंग है। बताया गया कि टंट्या मामा योजना एवं बिरसा मुंडा योजना तथा संत रविदास योजना के अंतर्गत हितग्राहियों के प्रकरण बैंक द्वारा स्वीकृत किए गए हैं। हितग्राही जल्द ही अपना स्वयं का रोजगार स्थापित कर सकेंगे। कमिश्नर ने पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए की संबंधित अधिकारी गण छात्रावासों का निरीक्षण प्राथमिकता से करें और छात्रावास में व्याप्त अव्यवस्थाओं को सुधारे। साथ ही संसाधन विहीन छात्रावास में संसाधन उपलब्ध कराए। बताया गया कि घुमक्कड़ अर्ध घुमक्कड़ स्वरोजगार योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को चिन्हित किया गया है। शीघ्र ही उन्हें स्वरोजगार हेतु ऋण राशि का वितरण किया जाएगा। कमिश्नर ने उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान लॉ कॉलेज के लोकार्पण के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए, साथ ही गांव की बेटी योजना एवं प्रतिमा किरण योजना के लाभार्थी विद्यार्थियों की समीक्षा की। कमिश्नर ने जिला पेंशन कार्यालय में लंबित पेंशन प्रकरणों की समीक्षा की। बताया गया की नर्मदापुरम में 49 पेंशन प्रकरण लंबित है। जिनमें 36 प्रकरण लोकायुक्त एवं न्यायालय में मामले लंबित होने के चलते निराकृत नहीं हो पा रहे हैं। वहीं पांच प्रकरण तकनीकी त्रुटि जैसे जन्म तारीख, एवं जॉइनिंग तिथि में त्रुटि होने के चलते लंबित है। वहीं शेष आठ प्रकरण लंबित है जिनके निराकरण के लिए विभाग को प्रकरण प्रेषित किए गए हैं।
संभागीय समीक्षा बैठक के दौरान संयुक्त आयुक्त विकास जी सी दोहर, संयुक्त संचालक स्कूल शिक्षा मनीष वर्मा, उपायुक्त जनजाति कार्य विभाग विवेक नागवंशी, प्राचार्य डॉ कामिनी जन, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती ज्योति प्रहलादी, डीपीसी राजेश जायसवाल सहित संभागीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment