मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
श्रीराम पथ गमन निर्माण से पहले तैयार करें परिक्रमा पथ : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
एके एन न्यूज नर्मदापुरम/ शुक्रवार को आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि श्रीराम पथ गमन निर्माण के लिए सभी विभाग आपसी समन्वय और तालमेल से प्रभावी कार्यवाही करें। समयबद्ध योजना के अनुसार आवंटित राशि का समुचित उपयोग करें और प्रबंधन कर सभी निर्माणाधीन कार्य समय-सीमा में पूरे करें। उन्होंने कहा कि श्रीराम पथ गमन निर्माण से पहले परिक्रमा पथ तैयार किया जाए, इससे देश-विदेश के पर्यटकों के बीच चित्रकूट का व्यापक प्रचार होगा। उन्होंने कहा कि चित्रकूट के घाटों पर पर्यटकों को आध्यात्मिक अनुभव होना चाहिए और हमारे सभी प्रयास इसी दिशा में आगे बढ़ने चाहिए।
इस दौरान नर्मदापुरम आयुक्त कार्यालय के एनआईसी कक्ष से नर्मदापुरम संभाग कमिश्नर कृष्ण गोपाल तिवारी, संयुक्त आयुक्त (विकास) जीसी दोहर एवं कलेक्टर कार्यालय कि एनआईसी कक्ष से अपर कलेक्टर राजीव रंजन पांडे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में ऑनलाईन सम्मिलित हुए।

No comments:
Post a Comment