मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
भावांतर योजना के लाभ से किसानों को अवगत कराते हुए किसान पंजीयन की संख्या बढ़ाई जाए - कमिश्नर कृष्ण गोपाल तिवारी
ई आफीस सिस्टम से कार्य न करने वाले कार्यालयों पर की जाएगी सख्त कार्रवाई
कमिश्नर ने वीडियो कांफ्रेंस में सभी कलेक्टर्स को दिए निर्देश
एके एन न्यूज नर्मदापुरम। सभी सोयाबीन का उत्पादन करने वाले किसानों को भावांतर योजना का लाभ दिलाने के लिए इस योजना का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए। भावांतर योजना के लाभ से किसानों को अवगत कराया जाए। भावांतर योजना में किसानों के पंजीयन के लिए नर्मदा पुरम संभाग के तीनों जिलों में पंजीयन केंद्र स्थापित किए गए हैं, उन पंजीयन केंद्रों पर किसानों को पंजीयन कराने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। उक्त निर्देश नर्मदा पुरम संभाग के कमिश्नर कृष्ण गोपाल तिवारी ने सोमवार को आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में संभाग के हरदा बैतूल एवं नर्मदा पुरम जिले के कलेक्टर को दिए।
कमिश्नर ने निर्देश दिए की सभी जिलों के एसडीएम एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नगर एवं पंचायत स्तर पर भावांतर योजना के फ्लेक्स एवं बैनर लगाना सुनिश्चित करें। सभी कृषि उपज मंडियो में खरीदी केन्द्रों में, जनपद कार्यालयों में शासकीय कार्यालयों में, कलेक्टर कार्यालयों में फ्लेक्स अनिवार्य रूप से लगाए जाएं। कमिश्नर ने भावांतर योजना में अब तक नर्मदा पुरम जिले में 132 हरदा में 1318 एवं बैतूल में 738 किसानों के द्वारा कराए गए पंजीयन पर सख्त असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि किसानों का अब तक हुआ पंजीयन अत्यंत कम है। उन्होंने निर्देश दिए की किसान पंजीयन की संख्या बढ़ाई जाए।
कमिश्नर श्री तिवारी ने निर्देश दिए की सभी एसडीएम कार्यालय, तहसीलदार कार्यालय, सभी जनपद पंचायत कार्यालय एवं अन्य शासकीय कार्यालयों में ई ऑफिस सिस्टम के माध्यम से ही सभी कार्यो का क्रियान्वयन किया जाए। उन्होंने कहा कि तत संबंध में सभी एसडीएम,तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत एवं अन्य अधिकारियों का एक बार पुनः ई आफीस सिस्टम से कार्य करने के लिए उनको प्रशिक्षित किया जाए। कमिश्नर ने कहा कि उनके द्वारा गत दिवस एसडीएम एवं जनपद पंचायत कार्यालय का निरीक्षण किया गया था, इस दौरान उन्होंने पाया कि उक्त कार्यालयों में ई ऑफिस सिस्टम से कार्य सुचारू रूप से नहीं किया जा रहा है व ई ऑफिस सिस्टम से फाइलों का मूवमेंट बहुत ही कम है, जो की चिंताजनक है।
कमिश्नर ने कहा कि अधिकारियों की ट्रेनिंग के पश्चात एक बार पुनः वे सभी संबंधित कार्यालय का भ्रमण करेंगे और देखेंगे कि ई ऑफिस सिस्टम से कार्य हो रहा है कि नहीं। यदि कार्य में लापरवाही पाई गई तो संबंधित कार्यालय एवं अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। कमिश्नर ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर नल कनेक्शन की समीक्षा की। बताया गया कि नर्मदा पुरम जिले में 14700 हरदा में 1409 एवं बैतूल में 12 000 नल कनेक्शन करना शेष है। कमिश्नर ने निर्देश दिए की सभी नल कनेक्शन जल्द से जल्द पूर्ण करने का कार्य कर दिया जाए। उन्होंने सभी जिलों के नजूल कोर्ट में लंबित प्रकरणों के त्वरित गति से निराकरण करने के निर्देश दिए और कहां की नजूल पट्टों के नवीनीकरण के कार्य में आवश्यक तेजी लाई जाए।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान नर्मदा पुरम कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना, हरदा कलेक्टर सिद्धार्थ जैन, बैतूल कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ऑनलाइन एवं उपायुक्त राजस्व गणेश जायसवाल, संयुक्त आयुक्त विकास जीसी दोहर सहित संभागीय अधिकारीगण ऑफलाइन उपस्थित थे।

No comments:
Post a Comment