मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
हमेशा याद रहेगा नर्मदापुरम – सौजान सिंह रावत
जिला पंचायत सीईओ को दी भावभीनी विदाई
एके एन न्यूज नर्मदापुरम// नर्मदापुरम जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सौजान सिंह रावत को जिले में उनके उत्कृष्ट प्रशासनिक कार्यकाल के उपलक्ष्य में भावभीनी विदाई दी गई। विदाई समारोह का आयोजन रिसोर्ट में जनपद कार्यालय द्वारा किया गया। जिसमें जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारी-कर्मचारी तक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं नर्मदापुरम विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राधाबाई पटेल, जनपद अध्यक्ष भूपेन्द्र चौकसे, सभी जनपद सदस्य, सरपंच, सचिव एवं जिला पंचायत कार्यालय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं नर्मदापुरम विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने भी श्री रावत की सराहनीय कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में किसी भी प्रकार के धरना-प्रदर्शन या विरोध की स्थिति उत्पन्न नहीं हुई, जो उनके सुशासन और सहयोगात्मक दृष्टिकोण का प्रमाण है। कार्यक्रम के दौरान सीईओ रावत का स्वागत फूलगुच्छ, श्रीफल एवं शाल भेंटकर किया गया। भूपेन्द्र चौकसे ने श्री रावत के उत्कृष्ट कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने जिला पंचायत में कार्यकुशलता और पारदर्शिता की मिसाल कायम की है।
अपने संबोधन में सौजान सिंह रावत ने नर्मदापुरम के जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि जिले में उन्हें हर स्तर पर सहयोग प्राप्त हुआ, जिससे कोई भी कार्य कठिन नहीं लगा। उन्होंने बताया कि ग्रामीण विकास, सीएम हेल्पलाइन, पीएम जनमन, आयुष्मान कार्ड, पंचायत एवं निर्वाचन कार्यों में जिले ने उल्लेखनीय उपलब्धियां प्राप्त कीं। उन्होंने कहा कि जिले में कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत अध्यक्ष एवं जनपद अध्यक्ष का निरंतर मार्गदर्शन मिला, जिसके कारण शासकीय योजनाओं का क्रियान्वयन प्रभावी रूप से हो सका। कार्यक्रम के अंत में जनपद एवं जिला पंचायत के अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा सीईओ श्री रावत को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

No comments:
Post a Comment