मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
समेरिटंस स्कूल बोरतलाई (इटारसी) में मनाई गई , सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती
इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया
इटारसी। देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर इटारसी समेरिटंस विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रात:कालीन प्रार्थना सभा में बच्चों को सरदार पटेल के जीवन के बारे में जानकारी दी गई।
विद्यालय के प्रचार्य प्रशांत दीक्षित द्वारा बच्चों को सरदार पटेल के प्रशानिक दक्षता और उनके द्वारा 565 रियासतों के भारत में विलय के लिए की गई करवाही की जानकारी दी गई। साथ ही राष्ट्र निर्माण में सरदार पटेल के अमूल्य योगदान की जानकारी बच्चों को प्रदान की गई।
इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका सोनिया वर्मा और प्रीति झंझोट के निर्देश में कक्षा एक के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों प्रस्तुती दी गई। अंत में राष्ट्रीय एकता को परिलिक्षित करने के लिए विद्यालय के सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा सामूहिक भोज अयोजित किया गया।

No comments:
Post a Comment