प्रदेश के कई हिस्सों में हो रही रिमझिम बारिश, छाए बादल बादल और बारिश ने बढ़ाई किसानों की परेशानी, फसलें हो रही प्रभावित - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 25 October 2025

प्रदेश के कई हिस्सों में हो रही रिमझिम बारिश, छाए बादल बादल और बारिश ने बढ़ाई किसानों की परेशानी, फसलें हो रही प्रभावित


मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


प्रदेश के कई हिस्सों में हो रही रिमझिम बारिश, छाए बादल

बादल और बारिश ने बढ़ाई किसानों की परेशानी, फसलें हो रही प्रभावित 


भोपाल/नर्मदा पुरम। प्रदेश के विभिन्न स्थानों सहित नर्मदापुरम जिले में पिछले दिनों से बादल छाए रहने के कारण कई स्थानों पर रिमझिम बारिश हो रही है। मौसम वैज्ञानिकों से मिली जानकारी अरब सागर की और बने कम दबाव के क्षेत्र व बंगाल की खाड़ी की और बन रहे नए सिस्टम के कारण मौसम में परिवर्तन हुआ है। इसके चलते दिन और रात के तापमान में भी परिवर्तन दर्ज किया गया।

 वहीं दूसरी तरफ हिमालय रीजन के पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण आगामी एक दो दिनों तक बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं किसान भाईयो ने जानकारी देते हुए बताया कि धान की फसल कट चुकी है, तो वहीं अन्य फसलें भी सुरक्षित नहीं है और खेतों में खड़ी फसल  हवा पानी से नुकसान होने की संभावना के साथ उत्पादन भी प्रभावित हो सकता है।

 मौसम वैज्ञानिकों की बात माने तो आगामी एक-दो दिनों तक प्रदेश के विभिन्न स्थानों सहित जिले में हल्की बारिश होने की संभावना व्यक्त की। मौसम में हो रहे लगातार परिवर्तन एवं ठंड के साथ ही मौसमी बीमारियां भी पैर पसार रही है। ऐसे में डाक्टरों ने नागरिकों को सलाह दी है कि सभी अपने खान पान का विशेष ध्यान रखें और मौसमी बीमारियो से अपना बचाव करें।


No comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here