चौरिया कुर्मी समाज महासंघ ने समाज की 263 प्रतिभाओं का किया सम्मान पहली बार मंच रहा प्रतिभाओं के नाम, अतिथियों को सामने दिया विशेष स्थान - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 26 October 2025

चौरिया कुर्मी समाज महासंघ ने समाज की 263 प्रतिभाओं का किया सम्मान पहली बार मंच रहा प्रतिभाओं के नाम, अतिथियों को सामने दिया विशेष स्थान


मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 

 

चौरिया कुर्मी समाज महासंघ ने समाज की 263 प्रतिभाओं का किया सम्मान 

 पहली बार मंच रहा प्रतिभाओं के नाम, अतिथियों को सामने दिया विशेष स्थान


एके एन न्यूज इटारसी। चौरिया कुर्मी समाज महासंघ का द्वितीय वर्ष में प्रदेश स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह इटारसी के साईं कृष्णा रिसोर्ट में रविवार को संपन्न हुआ। भारी बारिश के बीच प्रतिभाओं और सामाजिक लोगों की भारी उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को चार चांद लगा दीजिए। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में सामाजिक बंधु उपस्थित हुए। दोनों हाल खचाखच भरे हुए थे। इस दौरान 263 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।

मीडिया प्रभारी मनोज चौरे ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। चौरिया कुर्मी महासंघ अध्यक्ष नवीन पटेल ने सभी का अभिवादन किया। प्रतिभा सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि श्रीमती ममता पटेल राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय समाज, अध्यक्षता कुशल पटेल पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने की। विशिष्ट अतिथि अरुण पटेल, राजेश गौर, जीएल पटेल, महाराज सिंह, तेज कुमार गौर प्रदेश युवा अध्यक्ष कुर्मी क्षत्रिय समाज रहे। अतिथि के तौर पर ज्योति चौरे, मृदुलता पटेल, ममता चौरे, प्रीति पटेल, राहुल चौरे, गौरव बड़कुर रहे। 

कार्यक्रम में समाज के भूतपूर्व सैनिकों, खेल क्षेत्र की प्रतिभाओं, आईआईटी, जेईई मैं स्थान बनाने वाले, 10वीं और 12वीं में 80% से ज्यादा अंक प्राप्त करने वाली प्रतिभाओं, सामाजिक, पर्यावरण और अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन समाज के पूर्व जिला अध्यक्ष बहादुर चौधरी ने किया।

कार्यक्रम में यह रहे मौजूद

संरक्षक प्रशांत जाधव, मूलदास सिनोटिया, उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम पटेल, बलराम पटेल, ओम प्रकाश पटेल पांजरा, मनोज चौरे पांजरा, रामकिशोर चौरे, गिरधारी चौरे प्रदेश सचिव, रामनारायण पटेल, जमुना प्रसाद चौधरी, महेश पटेल पथौडी,  मुकेश चौधरी महामंत्री, पप्पू पटेल, बालेंद्र पटेल, विनोद बिहारी पटेल, लाल पटेल, एसआर पटेल, ओम प्रकाश पटेल, देवेन्द्र पटेल, राजेश पटेल, शिव मोहन पटेल, बलदेव चौधरी, सुशील चौधरी तारारोड़ा, राजेंद्र पटेल, मनीष झलिया, बीके पटेल, चंद्रकांत चौरे, दीपक सनोटिया, बृजमोहन चौधरी आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

पहली बार किसी भी कार्यक्रम में मंच रहा प्रतिभाओं के नाम चौरिया कुर्मी महासंघ के कार्यक्रम की सबसे बड़ी खासियत यह रही की कार्यक्रम में मंच सिर्फ प्रतिभाओं के नाम रहा। महासंघ ने नई शुरुआत करते हुए अतिथियों, विशिष्ट अतिथियों को मंच के सामने विशेष स्थान दिया। मंच सिर्फ प्रतिभाओं के सम्मान के लिए रहा।

नेशनल और इंटरनेशनल 20 गोल्ड मेडल जीतने वाले दक्ष मंच पर लाठी कला का प्रदर्शन किया एकल लाठी और दो लाठी में नेशनल और इंटरनेशनल 20 गोल्ड मेडल जीतने वाले महाराष्ट्र वर्धा के दक्ष अलोने का सम्मान किया गया। दक्ष ने मंच पर लाठी कला का जबरदस्त प्रदर्शन किया।


No comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here