जीवन में आए कई संघर्ष, लगन और हिम्मत से किया मुकाबला- पं जगदीश वाजपेयी नर्मदापुरम् कला जगत का विशिष्ट आयोजन किस्सागोई में सुनाए संस्मरण खिलाड़ी के रूप में अर्जित किए कीर्तमान, दो नौकरियां छोड़कर एसपीएम में दी सेवाएं साहित्य के क्षेत्र में लिख दी अनेक काव्य कृतियां - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 26 October 2025

जीवन में आए कई संघर्ष, लगन और हिम्मत से किया मुकाबला- पं जगदीश वाजपेयी नर्मदापुरम् कला जगत का विशिष्ट आयोजन किस्सागोई में सुनाए संस्मरण खिलाड़ी के रूप में अर्जित किए कीर्तमान, दो नौकरियां छोड़कर एसपीएम में दी सेवाएं साहित्य के क्षेत्र में लिख दी अनेक काव्य कृतियां



मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


जीवन में आए कई संघर्ष, लगन और हिम्मत से किया मुकाबला- पं जगदीश वाजपेयी 

नर्मदापुरम् कला जगत का विशिष्ट आयोजन किस्सागोई में सुनाए संस्मरण 

 खिलाड़ी के रूप में अर्जित किए कीर्तमान, दो नौकरियां छोड़कर एसपीएम में दी सेवाएं

साहित्य के क्षेत्र में लिख दी अनेक काव्य कृतियां 


नर्मदापुरम।मेरा जन्म सुखतवा के पास बोरदा गांव में हुआ। जो मालगुजारों की बस्ती थी। प्राथमिक माध्यमिक शिक्षा ग्रह गाम में ही हुई। फिर एसएनजी स्कूल में कक्षा 9वीं से अध्ययन किया। मुझे व्हालीवाल का शौक था एसएनजी स्कूल में व्हालीवाल की टीम बनाई। उसके बाद व्हालीवाल में मुझे विश्वविद्यालय तक प्रदर्शन का मौका मिला। मैंने तीन नौकरियां की। एसपीएम की शुरूआत से ही मैने एसपीएम में कार्य किया। एसपीएम में यूनियन भी बनाई। नाटक ड्रामे फिल्मों में भी कार्य करने का शौक रहा। जीवन में दो बार शेर से सीधा सामना करने का अवसर भी आया। गीत लिखने का शौक रहा। 144 गीतों की पुस्तक का विमोचन भी हो चुका है। उसके बाद भी अनेक गीत लिखे हैं। कोरोना काल में अनेक पद्य व गद्य भी लिखे हैं।   

यह बात नर्मदांचल के वरिष्ठ साहित्यकार समाजसेवी, उत्कृष्ठ खिलाडी रहे बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी पं जगदीश प्रसाद वाजपेयी ने अपने आत्मकथ्य पर आधारित नर्मदापुरम् कला जगत के विशिष्ठ व लोकप्रिय कार्यक्र किस्सागोई में जीवन संघर्ष के बारे में अपने संस्मरण सुनाते हुए कही

केसरिया गार्डन में आयोजित कार्यक्रम की शुरूआत पं सुनील चौरे व पं राम परसाई के स्वस्ति वाचन से हुई। तत्पश्चात कार्यक्रम के केंद्र श्री वाजपेयी, सारस्वत अतिथि पूर्व विधायक पं गिरिजा शंकर शर्मा वरिष्ठ साहित्यकार पं गिरिमोहन गुरु, शास्त्री नित्यगोपाल कटारे वरिष्ठ अधिवक्ता एसएस ठाकुर समाजसेवी राकेश फौजदार का स्वागत मनोज परसाई, राकेश दुबे,   राजेश कुलश्रेष्ठ प्रदीप दुबे, विजय पालीवाल, देवेंद्र सिंह राठौड़, कमल झा, यथार्थ तिवारी, अर्कजीत सिंह चड्ढा ने पुष्पाहार से किया। संस्था सचिव डॉ नमन तिवारी ने किस्सागोई के विचार को स्पष्ट करते हुए बताया कि किस्सागोई के कार्यक्रम की संक्षिप्त रूपरेखा से अवगत कराया। 

 श्री वाजपेयी ने अपने परिवार के संबंध में जानकारी देने के बाद सिलसिलेवार अपने जीवन से जुड़े अनेक प्रसंगों को रोचक ढंग से सुनाया। उन्होंने कहा कि मैं खेल में जिद्दी था। बुखार की हालत में भी खेला हूं। यह भी बताया कि नर्मदा में डूबने से अनेक लोगों को बचाया हूं। नौकरी के दौरान के अनेक रोचक किस्से भी सुनाए। साहित्य व कला के क्षेत्र में नवगीत कला निकेतन निकेतन संस्था बनाई थी। अनेक नाटक तैयार किए। जिन्हें अनेक पुरस्कार मिले। मैसी साहब फिल्म में भी कार्य किया। अनेक लोगों की नशा प्रवृत्ति छुडाने में भी योगदान दिया। विभिन्न विधाओं से जुड़े श्री वाजपेयी ने खेल, कला, नाटक, साहित्य और समाजसेवा के अपने विभिन्न संस्मरणों और अनुभवों को उपस्थित श्रोताओं के साथ साझा किया। अपने संस्मरण के दौरान श्री वाजपेयी ने आ गई पुरबयिया सहित अनेक रचनाओं का पाठ भी किया। 

 कार्यक्रम में तेजेश्वर प्रसाद मिश्र डॉ ओएन चौबे, गोपीकांत घोष, रामरतन सोनी, बाबूलाल कदम, खेमचंद यादवेश, पत्रकार बलराम शर्मा, सुभाष यादव, डॉ नर्मदा प्रसाद सिसोदिया, महेंद्र चौकसे, रामकिशोर नाविक, प्रदीप दुबे, प्रकाश शर्मा, सुरेश राजपूत, श्रावणी तिवारी, श्रीमती गुरप्रीत सिंह श्रीमती स्वर्णलता छैनिया, श्रीमती रेखा रत्नानी, श्रीमती माया शुक्ला, अखिलेश शुक्ला, अशोक सोनी, हरीश दुबे, लोटन सिंह राजोरिया, विजय सराठे, डॉ सुरेंद्र जीत सिंह, रशीद खान, सुखदेव भार्गव, पीआर मालवीय, छगन यादव, सुभाष पाटिल, संतोष यादव, शीतल प्रसाद मिश्रा, गुलाब सिंह चौहान सहित समाज के प्रबुद्ध जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे। संचालन डॉ हरिओम दीक्षि व आभार प्रदर्शन स्वप्निल छैनिया ने किया।

No comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here