मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
सांगाखेड़ा कलॉ स्वास्थ्य केन्द्र का सीएमएचओ ने किया निरीक्षण,
गर्भवती महिलाओं से स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर की चर्चा
एके एन न्यूज नर्मदापुरम। बुधवार को सीएमएचओ डॉ. नरसिंह गेहलोत ने माखननगर ब्लॉक के हैल्थ वेलनेस सेन्टर सॉंगाखेड़ा कला में चल रहे ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस का निरीक्षण किया। डॉ गेहलोत ने केन्द्र में जाँच कराने आई गर्भवती महिलाओं से एएनसी जाँच के संबंध में विस्तृत चर्चा की एवं एएनएम तथा सीएचओ आशा कार्यकर्ताओं से ग्राम में प्रदान की जा रही समस्त स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली।
श्री गेहलोत ने गर्भवती महिलाओं के मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य कार्ड का अवलोकन किया एवं यू विन पोर्टल में एंट्री तथा एचएमआईएस सॉफटवेयर में रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिये। शिशु टीकाकरण कार्य की ड्यूलिस्ट के आधार पर ओवरड्यू हितग्राहियों को मोबालाइज करते हुये छूटे हुये टीके को लगाने के निर्देश दिये। सीएमएचओ द्वारा सींगाखेड़ा कलॉ स्वास्थ्य केन्द्र भवन का निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने आवश्यक सुधारात्मक के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान जिले से ओपी तुमराम एएसओ, सांगाखेड़ा ग्राम से एएनएम, सीएमएचओ एवं आशा कार्यकर्ता तथा गर्भवती महिलायें एवं बच्चे तथा उनके परिजन उपस्थित रहे। सीएचओ एवं एएनएम द्वारा ग्राम में संचालित किये जा रहे राष्ट्रीय कार्यक्रमों की जानकारी दी गई।

No comments:
Post a Comment