नरवाई प्रबंधन के लिए कस्टम हायरिंग सेंटर बहुत उपयोगी है, सभी संबंधित अधिकारी इनकी क्रियाशीलता सुनिश्चित करें : कमिश्नर फसल क्षति का शत प्रतिशत सर्वेक्षण कर किसानों को नियमानुसार मुआवजा मुहैया करवाया जाए नहरों की साफ सफाई शीघ्र पूरी करे जल संसाधन विभाग कमिश्नर ने साप्ताहिक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कलेक्टर को दिए निर्देश - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 22 October 2025

नरवाई प्रबंधन के लिए कस्टम हायरिंग सेंटर बहुत उपयोगी है, सभी संबंधित अधिकारी इनकी क्रियाशीलता सुनिश्चित करें : कमिश्नर फसल क्षति का शत प्रतिशत सर्वेक्षण कर किसानों को नियमानुसार मुआवजा मुहैया करवाया जाए नहरों की साफ सफाई शीघ्र पूरी करे जल संसाधन विभाग कमिश्नर ने साप्ताहिक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कलेक्टर को दिए निर्देश


मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


 नरवाई प्रबंधन के लिए कस्टम हायरिंग सेंटर बहुत उपयोगी है, सभी संबंधित अधिकारी इनकी क्रियाशीलता सुनिश्चित करें : कमिश्नर 

फसल क्षति का शत प्रतिशत सर्वेक्षण कर किसानों को नियमानुसार मुआवजा मुहैया करवाया जाए

नहरों की साफ सफाई शीघ्र पूरी करे जल संसाधन विभाग

कमिश्नर ने साप्ताहिक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कलेक्टर को दिए निर्देश


एके एन न्यूज नर्मदापुरम// नर्मदापुरम संभाग कमिश्नर श्री कृष्ण गोपाल तिवारी ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संभाग के तीनों जिलों — नर्मदापुरम, हरदा एवं बैतूल की योजनाओं, अभियानों तथा विभागीय गतिविधियों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कलेक्टर्स को विभिन्न विषयों पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

कमिश्नर श्री तिवारी ने आगामी रबी फसल सीजन को ध्यान में रखते हुए निर्देश दिए कि सभी नहरों की साफ-सफाई एवं आवश्यक मरम्मत कार्य शीघ्र पूर्ण किए जाएं। उन्होंने बताया कि 27 अक्टूबर को संभागीय जल उपयोगिता समिति की बैठक आयोजित की जाएगी, जिसके उपरांत नहरों से पानी छोड़ने की तिथियां निर्धारित की जाएंगी।

उन्होंने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को 30 अक्टूबर तक सभी नहरों की साफ-सफाई पूर्ण करने के निर्देश दिए और कहा कि मरम्मतीकरण एवं साफ-सफाई कार्य का नियमित रूप से फॉलोअप किया जाए। कमिश्नर ने यह भी कहा कि हाल ही में हुई बारिश के कारण कार्यों में हुई देरी को ध्यान में रखते हुए अब इस पर विशेष रूप से फोकस किया जाए ताकि समय पर नहरो की साफ सफाई एवं मेंटेनेंस पूर्ण हो सकें। बैठक में कमिश्नर श्री तिवारी ने खाद वितरण व्यवस्था पर की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि डबल लॉक केंद्रों एवं समितियों में किसी भी प्रकार की अनियमितता न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि छोटे रकबे वाले किसानों तक खाद की सुगम उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, जिससे रबी फसलों की बुवाई में किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

वीसी के दौरान कमिश्नर ने निर्देश दिए की संभाग के तीनों जिलों में संचालित कस्टम हायरिंग सेंटर की क्रियाशीलता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने निर्देश दिए की कस्टम हायरिंग सेंटर का किसी भी प्रकार से व्यक्तिगत उपयोग ना हो। कमिश्‍नर श्री तिवारी ने निर्देश दिए की जिलों में निष्क्रिय सेंटरों का चिन्हांकन कर उन्‍हें दोबारा क्रियाशील बनाया जाए। साथ ही इन हायरिंग सेंटर में उपलब्ध कृषि यंत्रों की वस्तु स्थिति तथा उनका किराया एवं संपर्ककर्ता की जानकारी पंचायत स्तर एवं अन्य स्थानों पर सार्वजनिक की जाए जिससे किसानों को सुविधा प्राप्त हो सके। कमिश्नर श्री तिवारी ने कहा कि शासन की किसान हितैषी एवं महत्वाकांक्षी भावांतर योजना के तहत पंजीयन समाप्त हो चुके हैं तथा आगामी 24 अक्टूबर से योजना के तहत किसान बंधु मंडी स्तर पर अपनी उपज विक्रय करेंगे जिसके लिए समस्त कृषि उपज मण्डी में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। संबंधित अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि योजना के तहत मंडी मॉडल रेट के अनुसार एफएक्यू फसल के विक्रय उपरांत किसानों को योजना के तहत समर्थन मूल्य के अनुसार विक्रय मूल का अंतर उनको प्राप्त हो।

कमिश्नर श्री तिवारी ने कहा कि समस्त निर्माण विभाग उनके अधीन आने वाले मार्गों एवं सड़कों की मरम्मत का कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूरा करें। उन्होंने निर्देश दिए कि वर्ष उपरांत विभिन्न मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए हैं जिनकी मरम्मत अत्यंत आवश्यक है। तत्संबंध में संबंधित निर्माण एजेंसी तत्काल प्रभाव से सर्वे कर उनका मरम्मतीकरण सुनिश्चित करें। कमिश्नर ने कहा कि संबंधित अधिकारी नियमित रूप से ऐसे मार्गों का निरीक्षण करें एवं उनकी निरंतरण मॉनिटर भी करें। वीसी के दौरान कमिश्नर श्री तिवारी ने निर्देश दिए की जिलों में अभी भी ई ऑफिस के संचालन में अनियमितताएं देखी जा रही हैं जो की संतोषजनक नहीं है। जिन विभागों में ई ऑफिस के तहत लंबित फाइलों की संख्या अधिक है वे सभी इस दिशा में विशेष ध्यान दें।

बैठक के दौरान संभागायुक्त कार्यालय के एनआईसी कक्ष से अपर आयुक्त (विकास) जीसी दोहर उपस्थित रहे। साथ ही कलेक्टर नर्मदापुरम सुश्री सोनिया मीना, कलेक्टर बैतूल नरेन्‍द्र सूर्यवंशी एवं कलेक्टर हरदा सिद्धार्थ जैन ऑनलाइन सम्मिलित हुए।


No comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here