मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
पुलिस अधीक्षक कार्यालय नर्मदापुरम में जनसुनवाई संपन्न
एके एन न्यूज नर्मदा पुरम। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक साई कृष्णा (भापुसे) के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय नर्मदापुरम में जनसुनवाई संपन्न की गई। इस जनसुनवाई में लोगों की शिकायतें सुनी गई। सुनवाई के दौरान 9 आवेदन प्राप्त हुए एवं जिनमें अधिकतर शिकायतें लेनदेन मारपीट एवं महिला सम्बन्धी थी। पुलिस अधीक्षक साई कृष्णा ने प्रत्येक आवेदक की समस्या को गंभीरता से सुना तथा शिकायतों के निराकरण हेतु शिकायतकर्ता के समक्ष ही संबंधित अनुभाविगीय अधिकारी एवं संबंधित थाना प्रभारी को त्वरित कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया।
पुलिस जनसुनवाई पुलिस अधीक्षक कार्यालय नर्मदापुरम में प्रत्येक मंगलवार को नियमित रूप से आयोजित की जाती है, जिसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों की समस्याओं सुना जाता है ।
पुलिस अधीक्षक साई कृष्णा द्वारा बताया कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे हर मंगलवार को जनसुनवाई आयोजित की जाती है जनसुनवाई उद्देश्य आमजन की समस्याओं का शीघ्र समाधान करना एवं नागरिकों को आश्वस्त करना कि पुलिस प्रशासन सदैव जनहित में तत्पर है और आम नागरिकों को न्याय दिलाना एवं पुलिस-जन संवाद को मजबूत करना है।

No comments:
Post a Comment