मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
किसान भाई अनुदान पर करें सुपर सीडर यंत्र का क्रय
ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर करें ऑनलाइन आवेदन
नर्मदापुरम। कृषि कार्य को लाभ का व्यवसाय बनाने के लिए समय-समय पर नए-नए प्रयोग किए जाते रहे हैं। नवीन तकनीकों का उपयोग कर एवं वैज्ञानिक कृषि यंत्रों के माध्यम से खेती में बचत की अवधारणा को विकसित किया जा रहा है। इसी क्रम में खेती के लिए उपयोग होने वाला यंत्र सुपर सीडर किसानो के लिए बचत का माध्यम बन चुका है। ‘सुपर सीडर’ (Super Seeder) का उपयोग खेत की पराली जलाने की आवश्यकता को समाप्त कर देता है और फसल अवशेष (Crop Residue) को मिट्टी में मिला देता है, जिससे मृदा की उर्वरता में वृद्धि होती है।
कम्बाइन हार्वेस्टर से फसल कटाई के बाद सुपर सीडर मशीन बिना जुताई के हल्की नमी वाले खेत में अगली फसल की बुवाई कर देती है। यह मशीन धान, मक्का, गेहूं आदि फसलों की नरवाई को बारीक कर मिट्टी में मिला देती है, जिससे मिट्टी में कार्बनिक पदार्थ बढ़ता है और दीर्घकाल में उत्पादन क्षमता में सुधार होता है। पराली जलाने की हानिकारक प्रक्रिया के स्थान पर यह तकनीक पर्यावरण संरक्षण को भी प्रोत्साहित करती है। सुपर सीडर से खेती करने पर समय, श्रम और लागत तीनों की बचत होती है। अनुमानतः इस पद्धति से किसानों को प्रति एकड़ लगभग 3000 रुपए तक की बचत होती है।
मध्यप्रदेश शासन के कृषि अभियांत्रिकी विभाग द्वारा इस मशीन पर अधिकतम 1.20 लाख रूपए तक का अनुदान दिया जा रहा है। सुपर सीडर की कुल कीमत लगभग 2.50 लाख रुपए है। किसान इस योजना का लाभ ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल dbt.mpdage.org पर ऑनलाइन आवेदन कर प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन हेतु किसानों को 4500 रुपए का डिमांड ड्राफ्ट “सहायक कृषि यंत्री, नर्मदापुरम” के नाम से बनवाना होगा।

No comments:
Post a Comment