जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने पूरा प्रशासनिक अमला सक्रिय आयोजन स्थलों, विसर्जन स्थलो सहित अन्य स्थान का किया जा रहा सघन निरीक्षण - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 1 October 2025

जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने पूरा प्रशासनिक अमला सक्रिय आयोजन स्थलों, विसर्जन स्थलो सहित अन्य स्थान का किया जा रहा सघन निरीक्षण


मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने पूरा प्रशासनिक अमला सक्रिय

आयोजन स्थलों, विसर्जन स्थलो सहित अन्य स्थान का किया जा रहा सघन निरीक्षण


एके एन न्यूज नर्मदापुरम। जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पूरा प्रशासनिक अमला सक्रिय भूमिका निभा रहा है। कलेक्टर के निर्देशानुसार अतरिक्त जिला दंडाधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट, समस्त एसडीएम, तहसीलदार एवं अन्य कार्यपालिक मजिस्ट्रेट निरंतर क्षेत्र का निरीक्षण कर रहे हैं।

त्योहारों के दौरान शांति एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सभी तहसीलों में अधिकारियों द्वारा रावण दहन स्थल, नवदुर्गा पंडालों, विसर्जन स्थलों एवं कृत्रिम विसर्जन कुंडों का सघन निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। साथ ही मुख्य घाटों पर सुरक्षा की दृष्टि से होमगार्ड बल की भी तैनाती की गई है।

इसके अतिरिक्त अनुविभागीय अधिकारियों द्वारा पुलिस विभाग के साथ संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च भी निकाला गया, जिससे क्षेत्र में शांति और सुरक्षा का संदेश आमजन तक पहुंचे। जिले के समस्त अनुविभागो में शांति समिति दशहरा आयोजन समिती आदि के साथ तहसीलस्तर पर बैठक आयोजित कर यह सुनिश्चित किया गया है कि सभी कार्यक्रम शांति एवं सद्भाव के साथ संपन्न हों। जिले में आगामी सभी पर्वों के लिए सुदृढ़ कानून एवं शांति व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

No comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here