मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
5 अक्टूबर को होगा शाम-ए-यादगार कार्यक्रम
तीन विभूतियों सहित कर भला सो हो भला सेवा संस्था को किया जाएगा सम्मानित
41 वर्षाें से हो रहा साहित्यक, सामाजिक, सांस्कृतिक आयोजन
एके एन न्यूज नर्मदापुरम। नर्मदांचल की प्रसिद्ध साहित्यिक सांस्कृतिक संस्था शाम- ए- यादगार संस्था के द्वारा बीते 40 वर्षों की तरह इस वर्ष भी राष्ट्रकवि श्रीकृष्ण सरल पुण्य स्मरण में आयोजित होने वाला कार्यक्रम शाम-ए-यादगार कार्यक्रम 5 अक्टूबर रविवार को दोपहर 2.30 बजे से एसपीएम गेट नम्बर 1 के सामने गार्डन के सभागार में होगा।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सूचना एवं प्रकाशन से सेवानिवृत्त संचालक लाजपत आहुजा रहेंगे। अध्यक्षता पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पं भवानी शंकर शर्मा करेंगे। विशेष अतिथि के रूप में सेवा निवृत्त उप पुलिस अधीक्षक महेंद्र मीणा, कवयित्री श्रीमती दीपाली शर्मा रहेंगी। इस अवसर पर लोकप्रिय कवयित्री श्रीमती दीपावली शर्मा की प्रकाशित कृति तुम सबल का विमोचन होगा।
संस्था के संयोजक खेमचंद यादवेश ने बताया कि सन् 1984 से प्रारंभ होकर 41 वे वर्ष में प्रवेश होने जा रहे आयोजन में बढ़े बुजुर्गाें पुरखों के आशीर्वाद से यह आयोजन की श्रृंखला निरंतर जारी है। जिसमें समाजसेवी साहित्यकार, कीड़ा के क्षेत्र में. खिलाड़ी संगीतकार अनेक महापुरुष विभूती इसकी शक्ति बन चुके हैं।
उन्होंने बताया कि इस बार साहित्य के क्षेत्र में नारायण श्रीवास्तव करेली संगीत के क्षेत्र में. राकेश दुबे एवं खेलकूद के क्षेत्र में अनुराग मिश्रा नर्मदापुरम् समाज सेवा के क्षेत्र में कर भला सो हो भला संस्था ग्राम बमुरिया को सम्मानित किया जाएगा।
संस्था के मुख्य सूत्रधार व प्रधान संयोजक खेमचंद यादवेश, संयोजक तुकाराम यादवेश, सह संयोजक संतोष यादव, अध्यक्ष मोहन यादव, कार्यकारी अध्यक्ष बलराम शर्मा, उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव, ललित मोहन यादव, सचिव मुकेश यादव, सहसचिव लखन पारूलकर, पूर्व कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी व सदस्य संरक्षकों ने उक्त समारोह में अपनी गरिमामय उपस्थिति देने का आव्हान किया है।

No comments:
Post a Comment