नपा कार्यालय में चला स्वच्छता अभियान
नपाध्यक्ष और सीएमओ सहित अधिकारी कर्मचारियों ने की अपने अपने कक्ष की सफाई
एके एन न्यूज नर्मदापुरम्। नगरपालिका कार्यालय में आज स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वच्छता अभियान के तहत नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव, मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले, उपयंत्रीगण अंबक पाराशर, आयुषी रिछारिया, दीक्षा तिवारी, रीना गुप्ता, कार्यालय अधीक्षक योगेश सोनी, एआरआई, स्वच्छता निरीक्षक अनुराग तिवारी, कमलेश तिवारी, संजय लुटारे, विशाल शर्मा, सतीष यादव सहित समस्त अधिकारी कर्मचारियों द्वारा अपने केबिन से झाड़ू लगाकर धूल साफ की गई। कार्यालय में चलाए गए स्वच्छता अभियान का निरीक्षण मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती पटले द्वारा किया गया तथा रिकार्ड दुरुस्त रखने, पुराने रिकार्ड का उचित प्रबंधन करने और प्रतिदिन अपने आसपास स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर समूचे देश में चलाया गया स्वच्छ भारत अभियान अब आंदोलन बन चुका है। लोगों की दिनचर्या में स्वच्छता बस रही है। इसलिए हमने समस्त अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित कर आज नपा कार्यालय में साफ सफाई कराई। सभी ने अपने अपने बैठने के कक्षों, चैंबर्स को साफ किया। उन्होंने सभी नागरिकों को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नगर को साफ स्वच्छ रखना हम सभी की जिम्मेदारी भी है और हमारा कर्तव्य भी है। इसलिए हमारे आसपास किसी भी प्रकार से गंदगी न होने दें और नपा द्वारा नगर में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान में सहयोग करना चाहिए।

No comments:
Post a Comment